नई जनरेशन ह्यून्दे i20 ने 10,000 बुकिंग का आंकड़ा पार किया, डिलेवरी आज से ही शुरु
हाइलाइट्स
नई जनरेशन ह्यून्दे i20 अब भारत में लॉन्च हो चुकी है और इसकी कीमतें ₹ 6.79 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं. कंपनी के मुताबिक कार के आधिकारिक लॉन्च से पहले ही नई कार को 10,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं. साथ ही कार की डिलेवरी आज से ही शुरु कर दी जाएंगी. ह्यून्दे ग्राहकों को अपने नए ऑनलाइन कार खरीदने वाले प्लेटफॉर्म - क्लिक टू बाय पर भी कार को खरीदने की सुविधा दे रही है. एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंकों के माध्यम से ऑनलाइन लेनदेन करते समय बुकिंग राशि पर 10% कैशबैक की पेशकश भी की जा रही है. इसके अलावा ग्राहक 100% ऑन-रोड फंडिंग का लाभ उठा सकते हैं.
कार 4 वेरिएंट्स में उपलब्ध है - मैग्ना, स्पोर्ट्ज़, एस्टा और एस्टा (O).
ह्यून्दे मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी और सीईओ एस एस किम ने कहा, “नई i20 के लॉन्च के साथ, ह्यून्दे ने प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में नियमों को फिर से परिभाषित किया है. एक ग्राहक केंद्रित संगठन के रूप में, हमने अत्याधुनिक तकनीक और तेज़तर्रार डिजाइन की पेशकश करने के लिए नई i20 बनाई है. ह्यून्दे ने भविष्य के लिए तैयार कार के रूप में नई i20 को पेश किया है जो न केवल इस सेगमेंट का शिखर बनेगी, बल्कि भारत में ऑटोमोबाइल्स के लिए बेंचमार्क बनाएगी.”
यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुई नई जनरेशन ह्यून्दे i20, कीमतें ₹ 6.79 लाख से शुरू
कंपनी नई कार के लिए ग्राहकों को 100% ऑन-रोड फंडिंग का लाभ भी दे रही है.
i20 कंपनी के नए K प्लेटफ़ॉर्म पर बनी है और पहले से लंबी और चौड़ी है, साथ ही व्हीलबेस भी ज़्यादा है. कार दोनो पेट्रोल और डीज़ल वेरिएंट्स में उपलब्ध है. पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमतें रु 6.79 लाख से शुरू होती हैं और रु 11.17 लाख तक जाती हैं. वहीं डीज़ल मॉडल की कीमतें रु. 8.19 लाख और रु 10.59 लाख (एक्स-शोरूम इंडिया) के बीच हैं.