टेस्टिंग के वक्त स्पॉट हुई ह्यूंदैई की अपडेटेड i20 फेसलिफ्ट, जानें कितनी एडवांस हुई हैचबैक

हाल ही में कार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई है जिसमें कई बड़े अपडेट्स साफ दिखाई दे रहे हैं. इस बार स्पॉट हुई कार को थोड़े कम केमुफ्लैग स्टीकर्स में पाया गया है. ह्यूंदैई ने इस कार के स्टाइल के कई बदलाव किए हैं और कई नए फीचर्स भी एड किए गए हैं. टैप कर पढ़ें पूरी खबर और जानें देश में कब लॉन्च होगी ये कार?
हाइलाइट्स
- ह्यूंदैई आई20 फेसलिफ्ट में पर्याप्त कॉस्मैटिक बदलाव किए गए हैं
- नई आई20 में डायमंड कट अलॉय व्हील का विकल्प भी मिल सकता है
- कंपनी कार के इंजन में कोई बदलाव किए बिना कार लॉन्च कर सकती है
ह्यूंदैई जल्द ही बाज़ार में अपनी अपडेटेड कार आई20 फेसलिफ्ट लॉन्च करने वाली है. हाल ही में यह कार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई है जिसमें कई बड़े अपडेट्स साफ दिखाई दे रहे हैं. इस बार स्पॉट हुई कार को थोड़े कम केमुफ्लैग स्टीकर्स में पाया गया है. ह्यूंदैई ने इस कार के स्टाइल के कई बदलाव किए हैं और कई नए फीचर्स भी एड किए गए हैं. माना जा रहा है कि कंपनी इस कार को 2018 में कभी भी लॉन्च कर सकती है और ये भी हो सकता है कि 2018 ऑटो एक्सपो में शोकेस करने के लिए इस कार में ये सारे अपडेट्स किए गए हों. कुछ समय पहले ही ह्यूंदैई ने अपनी ग्रैंड आई10 और ऐक्सेंट सिडान का अपडेटेड वर्ज़न पेश किया था और अब सिर्फ आई20 है जिसे अपडेट्स की आवश्यक्ता है.
इस बार स्पॉट हुई कार को थोड़े कम केमुफ्लैग स्टीकर्स में पाया गया है
ह्यूंदैई ने इस कार में बिल्कुल नई डिज़ाइन की फ्रंट ग्रिल लगाई है और देखने में यह बहुत कुछ ऐक्सेंट में लगी कास्केडिंग ग्रिल जैसी दिखाई देती है. कंपनी ने इस कार में खड़ी या आड़ी ग्रिल लगाने की जगह मधुमक्खी के छत्ते जैसी हनीकॉम्ब ग्रिल लगाई है. अपडेटेड ह्यूंदैई आई20 फेसलिफ्ट के हैडलैंप क्लस्टर पर भी काम किया है, अब कार में और भी उन्नत हैडलैंप्स मिलेंगे वो भी एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ. कार के पिछले बंपर में भी कंपनी ने कई बदलाव किए हैं. ह्यूंदैई ने अपडेटेड कार के साथ डायमंड कट अलॉय व्हील्स भी दिए हैं जो कार के लुक में चार चांद लगाते हैं और इससे यह भी साबित होता है कि कार में अलॉय व्हील्स के दो ऑप्शन होंगे.
माना जा रहा है कि कंपनी इस कार को 2018 में कभी भी लॉन्च कर सकती है
एक्सटीरियर के बाद इंटीरियर के मामले में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है. माना जा रहा है कि कंपनी इस कार के केबिन में नया इंटीरियर दिया है. इसका डैशबोर्ड दोबारा डिज़ाइन किया गया है और अपहोस्ट्री भी नए मिज़ाज में दिखेगी. हमारा मानना है कि ह्यूंदैई नई आई20 फेसलिफ्ट के साथ अपडेटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एप्पल कार प्ले के साथ एंड्रॉइड ऑटो जैसे फीचर्स भी देने वाली है. कार में लगे इंजन में कंपनी कोई बदलाव करेगी ऐसा हमें नहीं लगता.
ये भी पढ़ें : होंडा सिटी और मारुति सियाज़ को पीछे छोड़ ह्यूंदैई न्यू-जेन वर्ना बिक्री में बनी नंबर 1
अपडेटेड आई20 में भी 82 बीएचपी पावर जनरेट करने वाला कप्पा डुअल वीटीवीटी पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस होगा. इसके साथ ही 89 बीएचपी पावर वाला 1.4-लीटर यू2 सीआरडीआई डीजल इंजन मिलेगा जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा. ह्यूंदैई इस कार में और भी ज्यादा दमदार 99 बीएचपी पावर वाला 1.4-लीटर डुअल वीटीवीटी पेट्रोल इंजन भी दे सकती है. यह इंजन 4-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन होगा. बता दें कि भारत में इस कार का मुकाबला मारुति सुज़ुकी बलेनो, फोक्सवेगन पोलो और टाटा की बिल्कुल नई प्रिमियम हैचबैक से होने वाला है.
इमेज क्रेडिट : टीम बीएचपी

ह्यूंदैई ने इस कार में बिल्कुल नई डिज़ाइन की फ्रंट ग्रिल लगाई है और देखने में यह बहुत कुछ ऐक्सेंट में लगी कास्केडिंग ग्रिल जैसी दिखाई देती है. कंपनी ने इस कार में खड़ी या आड़ी ग्रिल लगाने की जगह मधुमक्खी के छत्ते जैसी हनीकॉम्ब ग्रिल लगाई है. अपडेटेड ह्यूंदैई आई20 फेसलिफ्ट के हैडलैंप क्लस्टर पर भी काम किया है, अब कार में और भी उन्नत हैडलैंप्स मिलेंगे वो भी एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ. कार के पिछले बंपर में भी कंपनी ने कई बदलाव किए हैं. ह्यूंदैई ने अपडेटेड कार के साथ डायमंड कट अलॉय व्हील्स भी दिए हैं जो कार के लुक में चार चांद लगाते हैं और इससे यह भी साबित होता है कि कार में अलॉय व्हील्स के दो ऑप्शन होंगे.

एक्सटीरियर के बाद इंटीरियर के मामले में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है. माना जा रहा है कि कंपनी इस कार के केबिन में नया इंटीरियर दिया है. इसका डैशबोर्ड दोबारा डिज़ाइन किया गया है और अपहोस्ट्री भी नए मिज़ाज में दिखेगी. हमारा मानना है कि ह्यूंदैई नई आई20 फेसलिफ्ट के साथ अपडेटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एप्पल कार प्ले के साथ एंड्रॉइड ऑटो जैसे फीचर्स भी देने वाली है. कार में लगे इंजन में कंपनी कोई बदलाव करेगी ऐसा हमें नहीं लगता.
ये भी पढ़ें : होंडा सिटी और मारुति सियाज़ को पीछे छोड़ ह्यूंदैई न्यू-जेन वर्ना बिक्री में बनी नंबर 1
अपडेटेड आई20 में भी 82 बीएचपी पावर जनरेट करने वाला कप्पा डुअल वीटीवीटी पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस होगा. इसके साथ ही 89 बीएचपी पावर वाला 1.4-लीटर यू2 सीआरडीआई डीजल इंजन मिलेगा जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा. ह्यूंदैई इस कार में और भी ज्यादा दमदार 99 बीएचपी पावर वाला 1.4-लीटर डुअल वीटीवीटी पेट्रोल इंजन भी दे सकती है. यह इंजन 4-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन होगा. बता दें कि भारत में इस कार का मुकाबला मारुति सुज़ुकी बलेनो, फोक्सवेगन पोलो और टाटा की बिल्कुल नई प्रिमियम हैचबैक से होने वाला है.
इमेज क्रेडिट : टीम बीएचपी
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.