ह्युंडई क्रेटा की पहली सालगिरह के मौके पर कंपनी ने उतारे तीन नए वेरिएंट

ह्युंडई क्रेटा ने हाल ही भारत में एक साल पूरे किए हैं। कंपनी ने ह्युडई क्रेटा की पहली सालगिरह के मौके पर तीन नए वेरिएंट को बाज़ार में उतारा है।
हाइलाइट्स
- ह्युंडई ने क्रेटा के तीन नए वेरिएंट को बाज़ार में उतारा है।
- इसके अलावा अब ह्युंडई क्रेटा एक नए कलर ऑप्शन में भी उपलब्ध होगी।
- कंपनी ने क्रेटा के नए S+ डीज़ल ऑटोमेटिक वेरिएंट को भी उतारा है।
ह्युंडई क्रेटा ने हाल ही भारत में एक साल पूरे किए हैं। कंपनी ने ह्युडई क्रेटा की पहली सालगिरह के मौके पर तीन नए वेरिएंट को बाज़ार में उतारा है। ह्युंडई क्रेटा फर्स्ट एनिवर्सरी एडिशन के अलावा कंपनी ने इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का E+ और S+ ऑटोमेटिक वेरिएंट को भी उतारा है। E+ वेरिएंट सिर्फ पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी वहीं, S+ को बेस और S ट्रिम के बीच रखा गया है। इसके अलावा कंपनी ने ह्युंडई क्रेटा के सभी वेरिएंट के साथ नए अर्थ ब्राउन कलर ऑप्शन को भी लॉन्च किया है।
कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स एंड मार्केटिंग) राकेश श्रीवास्तव ने कहा, 'हमारे ग्राहकों ने ह्युंडई क्रेटा पर विश्वास जताया है और हमें इस बात की खुशी है। हम अपने ग्राहकों के लिए बेस्ट-इन-क्लास, मॉडर्न और प्रीमियम प्रोडक्ट बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।'
ह्युंडई क्रेटा E+ एग्जिक्यूटिव वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है और इसमें 1.6-लीटर VTVT पेट्रोल इंजन लगा है जो 121 बीएचपी का पावर देता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। इस वेरिएंट में 5-इंच टचस्क्रीन ऑडियो सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और ब्लूटूथ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
ह्युंडई क्रेटा ऑटोमेटिक की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनी ने इसके मिड S+ वेरिएंट में डीज़ल ऑटोमेटिक वर्जन को उतारा है जिसकी कीमत 13.58 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इसमें 126 बीएचपी 1.6-लीटर CRDi VGT इंजन लगा है जिसे 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है।
तीसरा वेरिएंट, फर्स्ट एनिवर्सरी एडिशन है जो SX+ वेरिएंट में उपलब्ध है। ये 1.6-लीटर पेट्रोल और 1.6-लीटर डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। इस एनिवर्सरी एडिशन में नया टू-टोन कलर स्कीम (ब्लैक रूफ और व्हाइट बॉडी) के साथ उपलब्ध है। इसमें स्पोर्टी ग्राफिक्स भी लगाए गए हैं। इसके अलावा गाड़ी में 17-इंच डायमंड कट एलॉय व्हील भी लगाए गए हैं।
इस वेरिएंट में 7-इंच टचस्क्रीन ऑडियो-वीडियो नेविगेशन सिस्टम, लेदर लगा स्टीयरिंग व्हील, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और ब्लूटूथ कंट्रोल लगाया गया है। इस वेरिएंट के पेट्रोल वर्जन की कीमत 12.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) और डीज़ल वर्जन की कीमत 13.76 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।

कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स एंड मार्केटिंग) राकेश श्रीवास्तव ने कहा, 'हमारे ग्राहकों ने ह्युंडई क्रेटा पर विश्वास जताया है और हमें इस बात की खुशी है। हम अपने ग्राहकों के लिए बेस्ट-इन-क्लास, मॉडर्न और प्रीमियम प्रोडक्ट बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।'

ह्युंडई क्रेटा E+ एग्जिक्यूटिव वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है और इसमें 1.6-लीटर VTVT पेट्रोल इंजन लगा है जो 121 बीएचपी का पावर देता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। इस वेरिएंट में 5-इंच टचस्क्रीन ऑडियो सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और ब्लूटूथ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
ह्युंडई क्रेटा ऑटोमेटिक की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनी ने इसके मिड S+ वेरिएंट में डीज़ल ऑटोमेटिक वर्जन को उतारा है जिसकी कीमत 13.58 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इसमें 126 बीएचपी 1.6-लीटर CRDi VGT इंजन लगा है जिसे 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

तीसरा वेरिएंट, फर्स्ट एनिवर्सरी एडिशन है जो SX+ वेरिएंट में उपलब्ध है। ये 1.6-लीटर पेट्रोल और 1.6-लीटर डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। इस एनिवर्सरी एडिशन में नया टू-टोन कलर स्कीम (ब्लैक रूफ और व्हाइट बॉडी) के साथ उपलब्ध है। इसमें स्पोर्टी ग्राफिक्स भी लगाए गए हैं। इसके अलावा गाड़ी में 17-इंच डायमंड कट एलॉय व्हील भी लगाए गए हैं।
इस वेरिएंट में 7-इंच टचस्क्रीन ऑडियो-वीडियो नेविगेशन सिस्टम, लेदर लगा स्टीयरिंग व्हील, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और ब्लूटूथ कंट्रोल लगाया गया है। इस वेरिएंट के पेट्रोल वर्जन की कीमत 12.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) और डीज़ल वर्जन की कीमत 13.76 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।
Last Updated on August 8, 2016
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.