carandbike logo

ह्यून्दे इंडिया ने दिवाली के मौके पर शुरु किया सर्विस कैंप, मिलेंगे कई लाभ

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hyundai India Launches Special Pre-Diwali Service Camp
सर्विस कैंप 6 नवंबर से 12 नवंबर, 2020 तक चलेंगे. ह्यून्दे के ग्राहक रु 263 से शुरू होने वाले किफायती दामों पर ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 11, 2020

हाइलाइट्स

    दक्षिण कोरियाई कार कंपनी ह्यून्दे ने चुनिंदा शहरों में अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर के साथ ख़ासतैर पर दिवाली स्पेशल सर्विस कैंप की घोषणा की है. यह सर्विस कैंप 6 नवंबर, 2020 से शुरू हुए हैं और 12 नवंबर, 2020 तक चलेंगे. ह्यून्दे के ग्राहक रु 263 से शुरू होने वाले किफायती दामों पर त्योहार के दौरान कारों की सर्विसंग पर इन ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं. इस विशेष दीवाली सर्विस कैंप में कारों की सर्विसंग कराने पर कंपनी कई तरह के ऑफर और डिस्काउंट दे रही है.

    3bs8c988
    पेंट प्रोटेक्शन पर कुल 20 प्रतिशत की छूट दी जा रही है.
    ह्यून्दे प्री-दिवाली कैंप के अन्य ऑफरों में पेंट प्रोटेक्शन पर 20 प्रतिशत की छूट, एक्सटीरियर और इंटीरियर ब्यूटीफिकेशन पर 20 प्रतिशत की छूट के अलावा फोम क्लीनिंग, इंजन क्लीनिंग, ड्रेसिंग और विंडस्क्रीन ट्रीटमेंट पर 20 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. ग्राहक ह्यून्दे की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग कर के भी सुविधाओं का लाभ सकते हैं. सर्विस सेंटर पर भुगतान के लिए कैशलेस माध्यम का विकल्प भी दिया जा रहा है. आपको बता दें कि सर्विसंग में कार को सेनिटाइज़ करने के बाद ही ग्राहक को सौंपा जाएगा. कार की सर्विसंग के लिए होम पिकअप और ड्राप की भी सुविधा भी दी जा रही है.

    ये भी पढ़े : नई जनरेशन ह्यून्दे i20 ने 10,000 बुकिंग का आंकड़ा पार किया, डिलेवरी आज से ही शुरु

    irt5j4q4
    सर्विस कैंप 6 नवंबर, 2020 से शुरू हुआ है और 12 नवंबर, 2020 तक चलेगा.

    ह्यून्दे ने नई जनरेशन i20 हाल ही में लॉन्च की है और पिछले मॉडल के मुकाबले नई प्रिमियम हैचबैक लगभग पूरी तरह बदल दी गई है. हल्के और सुरक्षित प्लैटफॉर्म पर बनी तीसरी जनरेशन ह्यून्दे i20 को लंबे व्हीलबेस और चौड़े ट्रैक के साथ पेश किया गया है, वहीं कुल मिलाकर कार की लंबाई में भी इज़ाफा हुआ है. नई 2020 i20 की डिज़ाइन लैंग्वेज भी पूरी तरह नई है और पहले से बहुत ज़्यादा प्रिमियम दिखती है. कार के साथ फीचर्स की लंबी लिस्टी दी गई है और यह तीन इंजन विकल्पों, चार ट्रांसमिशन विकल्पों और चार वेरिएंट्स में उपलब्ध कराई गई है. ह्यून्दे इंडिया ने नई जनरेशन i20 की शुरुआती कीमत रु 6.80 लाख (एक्स-शोरूम) रखी है.

    यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुई नई जनरेशन ह्यून्दे i20, कीमतें ₹ 6.79 लाख से शुरू

    u5mkctgg
    सर्विसंग कराने पर कई तरह के ऑफर व डिस्काउंट दिए जाएंगे

    कंपनी के मुताबिक कार के आधिकारिक लॉन्च से पहले ही नई कार को 10,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी थी. ह्यून्दे ग्राहकों को अपने नए ऑनलाइन कार खरीदने वाले प्लेटफॉर्म - क्लिक टू बाय पर भी कार को खरीदने की सुविधा दे रही है. एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंकों के माध्यम से ऑनलाइन लेनदेन करते समय बुकिंग राशि पर 10% कैशबैक की पेशकश भी की जा रही है. इसके अलावा ग्राहक 100% ऑन-रोड फंडिंग का लाभ उठा सकते हैं.

    Calendar-icon

    Last Updated on November 11, 2020


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल