ह्यून्दे इंडिया ने दिवाली के मौके पर शुरु किया सर्विस कैंप, मिलेंगे कई लाभ

हाइलाइट्स
दक्षिण कोरियाई कार कंपनी ह्यून्दे ने चुनिंदा शहरों में अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर के साथ ख़ासतैर पर दिवाली स्पेशल सर्विस कैंप की घोषणा की है. यह सर्विस कैंप 6 नवंबर, 2020 से शुरू हुए हैं और 12 नवंबर, 2020 तक चलेंगे. ह्यून्दे के ग्राहक रु 263 से शुरू होने वाले किफायती दामों पर त्योहार के दौरान कारों की सर्विसंग पर इन ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं. इस विशेष दीवाली सर्विस कैंप में कारों की सर्विसंग कराने पर कंपनी कई तरह के ऑफर और डिस्काउंट दे रही है.

ये भी पढ़े : नई जनरेशन ह्यून्दे i20 ने 10,000 बुकिंग का आंकड़ा पार किया, डिलेवरी आज से ही शुरु

ह्यून्दे ने नई जनरेशन i20 हाल ही में लॉन्च की है और पिछले मॉडल के मुकाबले नई प्रिमियम हैचबैक लगभग पूरी तरह बदल दी गई है. हल्के और सुरक्षित प्लैटफॉर्म पर बनी तीसरी जनरेशन ह्यून्दे i20 को लंबे व्हीलबेस और चौड़े ट्रैक के साथ पेश किया गया है, वहीं कुल मिलाकर कार की लंबाई में भी इज़ाफा हुआ है. नई 2020 i20 की डिज़ाइन लैंग्वेज भी पूरी तरह नई है और पहले से बहुत ज़्यादा प्रिमियम दिखती है. कार के साथ फीचर्स की लंबी लिस्टी दी गई है और यह तीन इंजन विकल्पों, चार ट्रांसमिशन विकल्पों और चार वेरिएंट्स में उपलब्ध कराई गई है. ह्यून्दे इंडिया ने नई जनरेशन i20 की शुरुआती कीमत रु 6.80 लाख (एक्स-शोरूम) रखी है.
यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुई नई जनरेशन ह्यून्दे i20, कीमतें ₹ 6.79 लाख से शुरू

कंपनी के मुताबिक कार के आधिकारिक लॉन्च से पहले ही नई कार को 10,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी थी. ह्यून्दे ग्राहकों को अपने नए ऑनलाइन कार खरीदने वाले प्लेटफॉर्म - क्लिक टू बाय पर भी कार को खरीदने की सुविधा दे रही है. एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंकों के माध्यम से ऑनलाइन लेनदेन करते समय बुकिंग राशि पर 10% कैशबैक की पेशकश भी की जा रही है. इसके अलावा ग्राहक 100% ऑन-रोड फंडिंग का लाभ उठा सकते हैं.
Last Updated on November 11, 2020












































