carandbike logo

ह्यून्दे ने लगभग 7.78 लाख कारों की बिक्री के साथ अब तक की सबसे बढ़िया सालाना बिक्री दर्ज की, मार्च में भी हुई 7% की बढ़ोतरी

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hyundai India Reports Highest-Ever Annual Sales Of Around 7.78 Lakh Units; Sees 7% Growth In March 2024
वित्त वर्ष 2022-23 में इसी अवधि के दौरान बेची गई 7,20,565 वाहनों की तुलना में ह्यून्दे ने साल-दर-साल 8 प्रतिशत की वृद्धि देखी.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 2, 2024

हाइलाइट्स

  • अप्रैल 2023-मार्च 2024 के बीच ह्यून्दे ने भारत में 7,77,876 यूनिट्स बेचीं
  • मार्च 2024 में कंपनी की कुल बिक्री 65,601 वाहन रही
  • क्रेटा, अल्कज़ार, आइयोनिक 5, ऑरा और वर्ना ने वित्त वर्ष 2024 में अपनी अब तक की सबसे अधिक वार्षिक संख्या दर्ज की

ह्यून्दे इंडिया ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अपनी बिक्री संख्या जारी की है, इस दौरान कंपनी ने अपनी अब तक की सबसे अधिक 7,77,876 वाहनों की वार्षिक बिक्री देखी. दक्षिण कोरियाई कार निर्माता ने वित्त वर्ष 2022-23 में इसी अवधि के दौरान बेचे गए 7,20,565 वाहनों की तुलना में साल-दर-साल 8 प्रतिशत की वृद्धि देखी. अप्रैल 2023 से मार्च 2024 के बीच 12 महीनों के दौरान, ह्यून्दे इंडिया की कुल घरेलू बिक्री 6,14,721 वाहन रही, जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 8.3 प्रतिशत अधिक है, जबकि निर्यात वित्त वर्ष 2023 की तुलना में 6.7 प्रतिशत बढ़कर 1,63,155 वाहन हो गया.

 

यह भी पढ़ें: दक्षिण कोरिया में चार्जिंग के दौरान दिखी ह्यून्दे क्रेटा ईवी

Hyundai Exter 23

एक्सटर एसयूवी उन कई मॉडलों में से एक थी जिन्हें ह्यून्दे ने वित्तीय वर्ष के दौरान लॉन्च किया था

 

वित्तीय वर्ष 2023-24 में ह्यून्दे इंडिया की ओर से नई वर्ना, एक्सटर और क्रेटा फेसलिफ्ट जैसे कई मॉडल लॉन्च भी देखे गए. हमने पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान वेन्यू एन लाइन और क्रेटा एन लाइन जैसे खास मॉडलों का आगमन भी देखा. इसके अतिरिक्त, क्रेटा, अल्कज़ार, आइयोनिक 5, ऑरा और वर्ना जैसे मॉडलों ने वित्त वर्ष 2024 में अपनी अब तक की सबसे अधिक वार्षिक संख्या दर्ज की.

Hyundai Verna Long term 16

वित्त वर्ष 2023-24 में ह्यून्दे इंडिया की कुल घरेलू बिक्री 6,14,721 वाहन रही

 

बिक्री प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए, ह्यून्दे मोटर इंडिया लिमिटेड के सीओओ, तरुण गर्ग ने कहा, “2023-24 में हमने एक्सटर, नई क्रेटा, क्रेटा एन लाइन, नई i20 और परिचय सहित कई नए मॉडल और वाहन अपग्रेड लॉन्च किए. ह्यून्दे वेन्यू और वेन्यू एन लाइन में ADAS को जोड़ा गया है. एचएमआईएल की तकनीक और इनोवेशन की खोज को आलोचकों द्वारा भी मान्यता दी गई थी, और प्रमुख भारतीय ऑटोमोटिव मीडिया द्वारा प्रतिष्ठित 'कार ऑफ द ईयर' का खिताब एक्सटर, वर्ना और आयोनिक 5 को प्रदान किया गया था.

Hyundai i20 facelift

ह्यून्दे ने मार्च 2024 में 65,601 वाहन बेचे

 

वित्त वर्ष 2024 के आखिरी महीने के दौरान कंपनी के बिक्री प्रदर्शन के लिए, मार्च 2024 में ह्यून्दे की कुल बिक्री 65,601 वाहन रही. 2023 में इसी महीने के दौरान बेचे गए 61,500 वाहनों की तुलना में 7 प्रतिशत की वृद्धि हुई. मार्च 2024 में कंपनी की घरेलू बिक्री 5 प्रतिशत बढ़कर 53,001 वाहन हो गई, जबकि निर्यात में 16 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई और 12,600 वाहन हो गई.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल