carandbike logo

ह्यून्दे की बिक्री त्योहारी दिनों में 2021 की तुलना में 20 % बढ़ी

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hyundai India Sees 20 Percent Growth From 2021 On Festive Season
कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी ह्यून्दे ने जानकारी दी है कि 2021 की तुलना में त्योहारी सीजन में कंपनी ने 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 27, 2022

हाइलाइट्स

    दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी ह्यून्दे ने यह जानकारी दी है कि, एचएमआईएल ने पहली नवरात्रि से दिवाली तक सभी सेग्मेंट में लगभग 65000 ह्यून्दे कारों की डिलेवरी की है. यह 2021 की तुलना में 20 प्रतिशत की वृद्धि है. कंपनी का कहना है कि "हमने न केवल उद्योग के लिए बल्कि एचएमआईएल के लिए भी सकारात्मक रुझान देखा है."

    यह भी पढ़ें: ऑटो बिक्री सितंबर 2022: ह्यून्दे मोटर इंडिया की घरेलू बिक्री 50 फीसदी बढ़ी

    कंपनी का कहना है कि, जैसा कि हम बेहतर सेमीकंडक्टर आपूर्ति के साथ बढ़ते हुए बिक्री संख्या का विश्लेषण कर रहे हैं, हम 550,002 इकाइयों के कैलेंडर वर्ष 2018 में अपने पहले के बेंचमार्क को पार करने के लिए आश्वस्त हैं, हम HMIL में कैलेंडर वर्ष 2022 के लिए रिकॉर्ड उच्चतम घरेलू बिक्री को चिह्नित करेंगे.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल