carandbike logo

ह्यून्दे ने IONIQ 5 के भारत लॉन्च की आधिकारिक पुष्टि की

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hyundai IONIQ 5 India Launch Details Now Official
ह्यून्दे मोटर इंडिया इस साल की दूसरी छमाही में 2022 वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर - ऑल-इलेक्ट्रिक ह्यून्दे IONIQ 5 भारत में लाएगी.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 26, 2022

हाइलाइट्स

    दुनिया भर में ह्यून्दे की प्रमुख मॉडल और नई ईवी - ह्यून्दे IONIQ 5 है. कारएंडबाइक ने सबसे पहले पुष्टि की थी कि इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर भारत आएगी. यह ह्यून्दे के उन 6 इलेक्ट्रिक मॉडलों का हिस्सा होगी जिनको कंपनी भारत के लिए बनी ₹ 4000 करोड़ की ईवी रणनीति के तहत लाने वाली है. यह देश में कंपनी की पहली ई-जीएमपी कार भी होगी जो उसके समर्पित EV प्लेटफॉर्म का नाम है. इस पर अभी तक IONIQ 5, Kia EV6 और जेनेसिस GV60 को तैयार किया जा चुका है.

    07epcjn4

    यह देश में कंपनी की पहली ई-जीएमपी कार होगी जो उसके समर्पित EV प्लेटफॉर्म का नाम है.

    इस स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर अधिक मॉडल आएंगे, जिसमें भारत के लिए एक छोटा सस्ता मॉडल भी शामिल है. IONIQ 5 को भारत में चेन्नई के बाहर कंपनी के प्लांट में असेंबल किया जाएगा. इस ईवी का रोलआउट सितंबर के अंत में होने की उम्मीद है और लॉन्च अक्टूबर की शुरुआत में किया जा सकता है. कार की कीमत लगभग ₹ 35-40 लाख एक्स-शोरूम होने की उम्मीद है.

    यह भी पढ़ें: 2022 वर्ल्ड कार अवार्ड्स: ह्यून्दे Ioniq 5 ने जीता वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर का ख़िताब

    IONIQ 5 ने हाल ही में इस महीने की शुरुआत में न्यूयॉर्क में एक समारोह में 2022 वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर का खिताब जीता. इसने 2022 वर्ल्ड कार डिज़ाइन ऑफ़ द ईयर और 2022 वर्ल्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल ऑफ़ द ईयर की श्रेणी भी जीती. IONIQ 5 में रेट्रो-फ्यूचरिस्टिक लुक के साथ एक विशाल केबिन है जो कनेक्टिविटी और तकनीक से भरा हुआ है. IONIQ 5 के दो वेरिएंट हैं. एक 58 kWh की बैटरी का उपयोग करता है और रियर व्हील ड्राइव के साथ आता है. यही वह कार है जिसकी हम भारत आने की उम्मीद करते हैं. इसके अलावा AWD विकल्प के साथ लंबी दूरी का 72.6 kWh बैटरी मॉडल भी है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल