carandbike logo

ह्यूंदैई ने बीजिंग ऑटो शो में हटाया शानदार सिडान लाफेस्टा से पर्दा, मिलेगी स्पोर्टबैक स्टाइल

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hyundai Lafesta Sedan Showcased At Beijing Auto Show
ह्यूंदैई मोटर ने अपनी बिल्कुल नए उत्पाद से पर्दा हटा लिया है जो एक शानदार लुक और स्टाइल वाली सिडान है और इसका नाम ह्यूंदैई लाफेस्टा है. टैप कर पढ़ें पूरी खबर...
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 29, 2018

हाइलाइट्स

  • इटेलियन भाषा में लाफेस्टा का मतलब होता है ‘त्योहार’
  • चीन में ह्यूंदैई लाफेस्टा 2018 की अंतिम तिमाही तक लॉन्च हो सकती है
  • कार के साथ 7-स्पीड डीटीसी से लैस 1.6-लीटर जीडीआई इंजन दिया है

ह्यूंदैई मोटर ने अपनी बिल्कुल नए उत्पाद से पर्दा हटा लिया है जो एक शानदार लुक और स्टाइल वाली सिडान है और इसका नाम ह्यूंदैई लाफेस्टा है. यह वाहन फिलहाल चीन के बाज़ार के लिए ही बनाया जाएगा और वहां के जवान ग्राहकों को टार्गेट करके ये कार डिज़ाइन की गई है. इटेलियन भाषा में लाफेस्टा का मतलब होता है त्योहार और ह्यूंदैई ने वाहई इस कार का हुलिया वैसा ही बनाया है जो नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए काफी है. ह्यूंदैई चीन में इस कार को 2018 की आखरी तिमाही में लॉन्च करेगी. नई लाफेस्टा को ह्यूंदैई की नई डिज़ाइन थीम पर बनाया गया है जिसकी पहली जानकारी मार्च में हुए जेनेवा मोटर शो 2018 में दी गई थी.
 

hyundai lafesta

कार के साथ 7-स्पीड डीटीसी से लैस 1.6-लीटर जीडीआई इंजन दिया है
 
ह्यूंदैई ने बेहतरीन लुक वाली इस सिडान में 1.6-लीटर का टर्बो जीडीआई इंजन लगाया है जो 7-स्पीड डुअल क्चल ट्रांसमिशन से लैस होगा. फिलहाल कंपनी ने कार में लगे इंजन के पावर की कोई जानकारी साझा नहीं की है. रिपोर्ट्स की मानें तो यह इंजन दमदार होगा और 190 से 200 बीएचपी पावर जनरेट करने वाला होगा. ह्यूंदैई ने यह भी कन्फर्म किया है कि कंपनी नई सिडान के साथ स्टेट-ऑफ-दी-आर्ट सेफ्टी देने के साथ ड्राइविंग असिस्टेंस फीचर्स भी मुहैया कराने वाली है.

ये भी पढ़ें : ह्यूंदैई लगातार कर रही है नई जनरेशन सेंट्रो की टेस्टिंग, त्योहारों के सीज़न में होगी लॉन्च
 
बीजिंग ऑटो शो में ह्यूंदैई ने बिल्कुल नई सिडान लाफेस्टा शोकेस करने के साथ ही एनसिनो कॉन्सेप्ट एसयूवी और आईएक्स35 कनेक्टेड कारें भी पेश की हैं. ह्यूंदैई की एनसिनो कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसे जवान ग्राहकों को आकर्षित करने के हिसाब से बनाया गया है. इसके साथ में जो कार पेश की गई उसका नाम आईएक्स35 है और यह कार सिर्फ इस ऑटो शो के लिए खास कमिशन की गई है. कंपनी ने नई कनेक्टेड कार को बिआडु कनेक्टिविटी तकनीक से लैस किया गया है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय ह्युंडई मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल