लॉगिन

वैरिएंट के आधार पर ह्यून्दे क्रेटा इलेक्ट्रिक के बैटरी विकल्प का हुआ खुलासा

क्रेटा इलेक्ट्रिक को चार ट्रिम स्तरों और दो बैटरी पैक विकल्पों में पेश किया जाएगा.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 3, 2025

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • बेस वैरिएंट में छोटा 42 kWh बैटरी पैक मिलेगा
  • लॉन्ग रेंज वैरिएंट में 51.4 kWh बैटरी पैक होगा और यह दो महंगे वैरिएंट में मिलेगा
  • क्रेटा इलेक्ट्रिक भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में लॉन्च होगी

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में इसकी आधिकारिक कीमत की घोषणा से कुछ ही दिन पहले ह्यून्दे ने बहुप्रतीक्षित क्रेटा इलेक्ट्रिक को पेश किया है. इलेक्ट्रिक एसयूवी चार प्रमुख ट्रिम स्तरों में उपलब्ध होगी, जिसमें एक्जीक्यूटिव, स्मार्ट, प्रीमियम और एक्सीलेंस शामिल हैं. खुलासे के साथ ही कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि कौन सा वैरिएंट किस बैटरी पैक के साथ उपलब्ध होगा.

 

यह भी पढ़ें: ह्यून्दे क्रेटा इलेक्ट्रिक का हुआ खुलासा, 42 kWh और 51.4 kWh बैटरी पैक के साथ मिलेगी 473 किमी तक की रेंज

hyundai creta electric revealed ahead of launch two battery packs four variants carandbike 3
क्रेटा इलेक्ट्रिक वैरिएंट्स 42 kWh (एसर)51.4 kWh (एलआर)
एग्जीक्यूटिव– 
स्मार्ट✓ ✓ 
प्रीमियम✓ 
एक्सीलेंस✓ 

ह्यून्दे इंडिया क्रेटा इलेक्ट्रिक को दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ पेश करेगी, जिसमें मानक रेंज 42 kWh और लंबी रेंज 51.4 kWh है. छोटा 42 kWh मानक बैटरी पैक विकल्प एक्जीक्यूटिव, स्मार्ट और प्रीमियम ट्रिम स्तरों में पेश किया जाएगा, जबकि बड़ा 51.4 kWh बैटरी पैक केवल स्मार्ट और सबसे महंगे एक्सीलेंस ट्रिम स्तरों के साथ उपलब्ध होगा. 42 kWh और 51.4 kWh मॉडल के लिए रेंज के आंकड़े क्रमशः 390 किमी और 473 किमी (एआरएआई-प्रमाणित) हैं.

hyundai creta electric revealed ahead of launch two battery packs four variants carandbike 4

डिज़ाइन की बात करें तो क्रेटा इलेक्ट्रिक अपने पेट्रोल-डीज़ल मॉडल की तरह लुक को बरकरार रखती है लेकिन छोटे ईवी के लिए खास एलिमेंट्स के साथ आती है. इसमें एक सामने की ओर जुड़े हुए चार्जिंग पोर्ट के साथ एक बंद बंद ग्रिल और फ्रंट बम्पर में सक्रिय एयर फ्लैप और ग्रिल है. इसके अलावा पिछले बम्पर पर एक खास 'पिक्सेल ग्राफिक' डिज़ाइन है. एसयूवी 17-इंच, एयरो-स्टाइल अलॉय व्हील के साथ आती है.

 

ह्यून्दे क्रेटा इलेक्ट्रिक की कीमत प्रतिस्पर्धी होने की उम्मीद है. हमारा अनुमान है कि इसकी शुरुआती कीमत लगभग रु.15 लाख होगी, जिसमें सबसे महंगे वैरिएंट की कीमत रु.20 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाएंगी.

 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

ह्युंडई क्रेटा ईवी पर अधिक शोध

ह्युंडई क्रेटा ईवी

एक्सपेक्टेड प्राइस : ₹ 25 - 30 लाख

एक्सपेक्टेड लॉन्च : Mar 18, 2025

लोकप्रिय ह्युंडई मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें