carandbike logo

ह्यून्दे ने दिसंबर में अपनी चुनिंदा कारों पर Rs. 50,000 तक ऑफर पेश किए

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hyundai Rolls Out Year End Benefits Of Up To Rs 50000 On Select Cars
ह्यून्दे इंडिया सैंट्रो, ऑरा, i20 और ग्रैंड i10 निऑस जैसे मॉडलों पर ₹ 50,000 तक की छूट दे रही है और यह छूट 31 दिसंबर 2021 तक रहेगी.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 6, 2021

हाइलाइट्स

    ह्यून्दे इंडिया ने दिसंबर 2021 के लिए अपनी चुनिंदा कारों पर साल के अंत में कुछ ऑफर पेश किए हैं. कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, दक्षिण कोरियाई कार निर्माता सैंट्रो, ऑरा, i20 और ग्रैंड i10 निॉस जैसे मॉडलों पर ₹ 50,000 तक की छूट दे रही है. ह्यून्दे की यह छूट 31 दिसंबर 2021 तक जारी रहेगी. यह ऑफर हर मॉडल के लिए अलग अलग हो सकते हैं. अल्काजार, वेन्यू, वरना, क्रेटा, इलैंट्रा, टूसॉन और कोना इलेक्ट्रिक जैसे मॉडलों पर कोई छूट नहीं है.

    lppunnug
    ह्यून्दे सैंट्रो पर ₹ 40,000 तक की छूट मिल रही है.
    कंपनी सैंट्रो पर ₹ 40,000 तक की छूट दे रही है. कार के सबसे सस्ते एरा एग्जीक्यूटिव वेरिएंट पर कोई खास ऑफर नहीं है. CNG वेरिएंट पर ग्राहक ₹ 17,300 तक बचा सकते है. ह्यून्दे i20 प्रीमियम हैचबैक पर कंपनी ₹ 40,000 तक की छूट दे रही है. यह ऑफर केवल 1.2-लीटर एस्टा आईएमटी पेट्रोल मॉडल के लिए है. अन्य पेट्रोल मॉडल पर ग्राहक ₹ 21,000 तक के लाभ उठा सकते है, जबकि कंपनी कार के डीज़ल वेरिएंट पर ₹ 15,000 तक की छूट दे रही है.

    यह भी पढ़ें: ह्यून्दे ने i20 डुअल टोन और एल्कज़ार प्रेस्टीज 6-सीटर पेट्रोल वेरिएंट किए बंद

    ह्यून्दे ऑरा पर ₹ 50,000 तक की छूट मिल रही है. यह ऑफर केवल सबकॉम्पैक्ट सेडान के SX+ पेट्रोल वेरिएंट पर लागू है. इसके अलावा कार के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट पर ग्राहक ₹ 25,000 तक बचा सकते है. कार के CNG वेरिएंट पर ₹17,300 तक की छूट मिल रही है.

    947o9jo4ह्यून्दे ग्रैंड आई10 निऑस ₹50,000 तक के ऑफर के साथ उपलब्ध है.

    वेबसाइट पर ग्रैंड आई10 निऑस को ₹ 50,000 तक की अधिकतम छूट के साथ लिस्ट किया गया है. यह ऑफर्स सिर्फ कार के टर्बो वेरिएंट पर लागू है. कार के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट पर ₹ 25,000 तक बचाए जा सकते हैं. Sportz पेट्रोल DT वेरिएंट पर कोई विशेष ऑफर नहीं है और CNG मॉडल पर ₹ 17,300 तक के लाभ उठाए जा सकते है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल