ह्यून्दे सेंट्रो को मिले दो नए CNG वेरिएंट, शुरुआती कीमत Rs. 5.87 लाख
हाइलाइट्स
ह्यून्दे ने भारत में सेंट्रो के दो नए वेरिएंट मैग्ना एग्ज़िक्यूटिव और स्पोर्ट्स एग्ज़िक्यूटिव लॉन्च कर दिए हैं. ह्यून्दे सेंट्रो मैग्ना एग्ज़िक्यूटिव CNG की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत रु 5.87 लाख रुपए रखी गई है, वहीं स्पोर्ट्ज़ एग्ज़िक्यूटिव CNG की एक्सशोरूम कीमत रु 6.0 लाख तय की गई है. ह्यून्दे सेंट्रो स्पोर्ट्ज़ CNG वेरिएंट को अब नए अपडेटेड मॉडल से बदल लिया गया है, मतलब यह वेरिएंट बंद कर दिया गया है. असल में दोनों नए वेरिएंट्स मैग्ना पर आधारित हैं जिसके स्पोर्ट्ज़ एग्ज़िक्यूटिव वेरिएंट को अलग से कई फीचर्स के साथ पेश किया गया है.
फीचर्स की बात करें तो मैग्ना ग्ज़िक्यूटिव CNG वेरिएंट के फीचर्स मैग्ना CNG ट्रिम जैसे ही हैं. कार में टू-डिन ऑडियो सिस्टम के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी विकल्प और दो स्पीकर्स दिए गए हैं. इसके बाद कार में छत पर लगा एंटीना, मैन्युअल एचवीएसी और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल्स दिए गए हैं. स्पोर्ट्ज़ एग्ज़िक्यूटिव वेरिएंट के साथ इन फीचर्स के अलावा पावर अडजस्टेबल विंग मिरर्स के साथ इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स, डे/नाइट इनर रियर व्यू मिरर और टू-डिन ऑडियो सिस्टम की जगह 7.0-इंच टचस्क्रीन यूनिट दी गई है जो नेविगेशन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है.
ये भी पढ़ें : नई जनरेशन ह्यून्दे i20 टेस्टिंग के समय फिर दिखाई दी, नज़र आए LED टेललैंप्स
कार के साथ पहले जैसा 1.1-लीटर, चार-सिलेंडर बीएस6 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो CNG पर चलाए जाते समय 58 बीएचपी पावर और 85 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है, वहीं पेट्रोल पर चलाते समय यह इंजन 67 बीएचपी पावर और 99 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है. CNG वेरिएंट के साथ 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन नहीं दिया गया है जो सामान्य पेट्रोल मॉडल के साथ मिलता है. CNG इंजन के साथ सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है. ह्यून्दे सेंट्रो CNG का मुकाबला मारुति सुज़ुकी एस-प्रेसो के साथ सेलेरियो और वैगनआर के CNG वेरिएंट्स के साथ होगा.