ह्युंडई सैंट्रो की जल्द होगी भारत में वापसी: रिपोर्ट
कोरियन कंपनी ह्युंडई की मशहूर कार सैंट्रो एक बार फिर भारतीय बाज़ार में वापसी कर सकती है। एक रिपोर्ट के के मुताबिक जल्द ही ह्युंडई सैंट्रो की एक बार लॉन्च हो सकती है।
हाइलाइट्स
कोरियन कंपनी ह्युंडई की मशहूर कार सैंट्रो एक बार फिर भारतीय बाज़ार में वापसी कर सकती है। एक रिपोर्ट के के मुताबिक जल्द ही ह्युंडई सैंट्रो की एक बार लॉन्च हो सकती है। ह्युंडई सैंट्रो को साल 2014 में बंद कर दिया गया था।
ह्युंडई सैंट्रो ने पहली बार साल 1998 में भारत में दस्तक दी थी। इस कार को भारत में काफी पंसद किया गया। लॉन्च के बाद से ही ह्युंडई सैंट्रो ने एंट्री-लेवल हैचबैक सेगमेंट में जबरदस्त पकड़ बना ली थी। लेकिन, 16 साल बाद 2014 में कंपनी ने इस कार का प्रोडक्शन बंद कर दिया था।
ईटी ऑटो की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों का कहना है कि ह्युंडई सैंट्रो के नए मॉडल पर साउथ कोरिया में काम चल रहा है और अगले 2 साल के भीतर ह्युंडई सैंट्रो एक बार फिर भारत में वापसी कर सकती है। बताया जा रहा है कि ग्राहकों की मांग पर कंपनी इस कार को दोबारा लॉन्च करने पर विचार कर रही है।
भारत में ह्युंडई सैंट्रो का नाम टॉप-सेलिंग कार में शुमार रहा है। भारत में इस कार के 13.6 लाख यूनिट बिके थे। इसके अलावा कार के 5.35 लाख यूनिट को एक्सपोर्ट किया गया था। कुल मिलाकर 16 साल में ह्युंडई सैंट्रो के 18.95 लाख यूनिट बिके थे।
हालांकि, हमने जब ह्युंडई इंडिया के एक अधिकारी से इस खबर के बारे में जानने की कोशिश की तो उन्होंने ह्युंडई सैंट्रो की वापसी से इनकार किया और कहा कि कंपनी फिलहाल इस बारे में विचार नहीं कर रही है।
ह्युंडई सैंट्रो ने पहली बार साल 1998 में भारत में दस्तक दी थी। इस कार को भारत में काफी पंसद किया गया। लॉन्च के बाद से ही ह्युंडई सैंट्रो ने एंट्री-लेवल हैचबैक सेगमेंट में जबरदस्त पकड़ बना ली थी। लेकिन, 16 साल बाद 2014 में कंपनी ने इस कार का प्रोडक्शन बंद कर दिया था।
ईटी ऑटो की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों का कहना है कि ह्युंडई सैंट्रो के नए मॉडल पर साउथ कोरिया में काम चल रहा है और अगले 2 साल के भीतर ह्युंडई सैंट्रो एक बार फिर भारत में वापसी कर सकती है। बताया जा रहा है कि ग्राहकों की मांग पर कंपनी इस कार को दोबारा लॉन्च करने पर विचार कर रही है।
भारत में ह्युंडई सैंट्रो का नाम टॉप-सेलिंग कार में शुमार रहा है। भारत में इस कार के 13.6 लाख यूनिट बिके थे। इसके अलावा कार के 5.35 लाख यूनिट को एक्सपोर्ट किया गया था। कुल मिलाकर 16 साल में ह्युंडई सैंट्रो के 18.95 लाख यूनिट बिके थे।
हालांकि, हमने जब ह्युंडई इंडिया के एक अधिकारी से इस खबर के बारे में जानने की कोशिश की तो उन्होंने ह्युंडई सैंट्रो की वापसी से इनकार किया और कहा कि कंपनी फिलहाल इस बारे में विचार नहीं कर रही है।
Last Updated on May 10, 2016
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.