carandbike logo

2021 जीप कम्पस फेसलिफ्ट SUV से हटा पर्दा, जानें भारत में कब होगी लॉन्च

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
India-Bound 2021 Jeep Compass Facelift Unveiled At Guangzhou Auto Show
भारत में लॉन्च होने वाली नई जीप कम्पस को मौजूदा मॉडल से थोड़ा प्रीमियम होने की उम्मीद है. देश में इसकी कीमत रु 17 लाख (एक्स-शोरूम) होने की संभावना है
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 23, 2020

हाइलाइट्स

    जीप ने आखिरकार चीन में चल रहे ग्वांगझू इंटरनेशनल मोटर शो के 18 वें संस्करण में कम्पस एसयूवी फेसलिफ्ट वर्जन का खुलासा किया है. इस कार को प्रीमियम लुक दिया गया है, वहीं कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में थोड़े बदलाव किए गए हैं. इस नए वर्जन में फुल एलईडी हेडलाइट्स, नए बंपर, नए अलॉय व्हील्स, फॉग लैंप्स, अपडेटेड ओआरवीएम आदि दिए गए हैं. कंपनी ने आधिकारिक रूप से इसकी अबतक घोषणा नहीं की है,पर जीप कम्पस फेसलिफ्ट को भारत में 2021 के मध्य में लॉन्च होने की उम्मीद है. बता दें कि इस कार को लेकर काफी समय से चर्चा की जा रही थी.

    hoejg1n
    हमारा मानना है कि कंपनी इसे भारत में 2021 के मध्य में लॉन्च करेगी

    शोकेस किए गए नए वर्जन पर जाएं तो जीप कम्पस फेसलिफ्ट में नए सिग्नेचर-स्टाइल ग्रिल, एलईडी हेडलैम्प्स के साथ-साथ एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स दिया गया है. दिलचस्प बात यह है कि एसयूवी के आकार में क्रमशः लंबाई और ऊंचाई में 29 मिमी और 17 मिमी की वृद्धि हुई है. हालांकि, व्हीलबेस 2636 मिमी पर ही बना हुआ है. बाहरी मोर्चे पर अतिरिक्त बदलावों में दोबारा डिज़ाइन किए फ्रंट बम्पर, सिल्वर फॉक्स स्किड प्लेट, नए अलॉय व्हील, प्लास्टिक क्लैडिंग, एलईडी टेल लाइट्स, और बहुत कुछ शामिल हैं.

    ये भी पढ़े : स्कोडा विज़न इन पर आधारित कॉम्पैक्ट SUV टेस्टिंग के समय भारत में देखी गई

    कम्पस फेसलिफ्ट के इंटीरियर को ड्यूल-टोन डैशबोर्ड के साथ ग्रे लेदर अपहोल्स्ट्री के साथ बड़े पैमाने पर अपडेट किया गया है. 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले और वॉयस कंट्रोल सपोर्ट के साथ आता है. कार में एक नया स्टियरिंग वील दिया गया है. 10.25-इंच एलसीडी इंस्ट्रूमेंट पैनल, हवादार फ्रंट सीटें, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, ऑटो एसी, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 360-डिग्री कैमरा, पुश-बटन स्टार्ट भी दिया गया है.

    s8bnh6d
    जीप कम्पस में 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है
    जीप कम्पस फेसलिफ्ट को 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसमें सात-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन है. हालांकि, कम्पस फेसलिफ्ट का भारत मॉडल मौजूदा 170 bhp 2.0-लीटर मल्टी-जेट डीजल इंजन, और 160 bhp 1.4-लीटर मल्टी-एयर पेट्रोल मोटर का उपयोग करना जारी रखेगा. कुछ रिपोर्ट यह भी बताती हैं कि जीप इंडिया 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड डीसीटी यूनिट के साथ एक नया 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन पेश कर सकती है. इस इंजन के अधिक शक्तिशाली और ज्यादा इफीशिएंट होने की संभावना है.

    भारत में लॉन्च होने वाली नई जीप कम्पस को मौजूदा मॉडल से थोड़ा प्रीमियम होने की उम्मीद है. देश में इसकी कीमत रु 17 लाख (एक्स-शोरूम) होने की संभावना है. वर्तमान में, जीप कम्पस की भारत में कीमत रु 16.49 लाख से रु 24.99 लाख (एक्स-शोरूम) है. 

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल