भारत में बनी टाटा नेक्सॉन ईवी नेपाल में हुई लॉन्च

हाइलाइट्स
टाटा मोटर्स ने सिपरडी ट्रेडिंग के साथ साझेदारी में नेक्सॉन ईवी को नेपाल में लॉन्च कर दिया है. कार की शुरुआती कीमत 35.99 लाख नेपाली रुपए रखी गई है. नेपाल में इलेक्ट्रिक कार तीन वेरिएंट्स XM, XZ+ और XZ+ Lux में उपलब्ध होगी और इसकी बैटरी पर कंपनी 8 साल या 1,60,000 किमी (जो भी पहले हो) की वारंटी पेश कर रही है. साथ ही कार पर 3 साल या 1,25,000 किमी (जो भी पहले हो) की वॉरंटी दी जा रही है.

नेक्सॉन ईवी की भारतीय बाज़ार में 76.8 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी है.
कंपनी ने 25,000 नेपाली रुपए की वापस होने वाली राशि के साथ बुकिंग खोली है. कार सिपरडी ट्रेडिंग प्राइवेट के डीलर नेटवर्क पर टेस्ट ड्राइव के लिए भी उपलब्ध है. इसके अलावा टाटा मोटर्स देश में एक संपूर्ण ईवी ढांटा लगाएगी जिसमें आकर्षक सर्विस पैकेज, बैटरी पर वारंटी और अत्याधुनिक डीसी चार्जर के साथ चार्जिंग प्वाॉंट के अलावा सबसे कई इलेक्ट्रिक कारों की पेशकश की जाएगी.
नेपाल में Nexon EV के लॉन्च पर बोलते हुए, मयंक बाल्दी - प्रमुख अंतरराष्ट्रिय व्यापार ने कहा, "हम नेपाल में अपनी इलेक्ट्रिक SUV - Nexon EV के लॉन्च की घोषणा करते हुए रोमांचित हैं. नेक्सॉन ईवी ग्राहक के अनुभव को एक नए स्तर पर ले जाती है. बढ़िया डिजाइन और फीचर्स के साथ सुरक्षा से बिना समझौता किए कार बेहतर ड्राइविंग और न्यूनतम लागत की पेशकश करती है".
यह भी पढ़ें: टाटा मोटर्स ने 10,000 सफारी एसयूवी बनाने का आंकड़ा पार किया
भारत में जनवरी 2020 में लॉन्च की गई इस कार को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और आज यह देश में सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी है. बाज़ार में इसकी 76.8 प्रतिशत हिस्सेदारी है. कार की 4500 यूनिट्स भारत में पहले ही बिक चुकी हैं.