अक्टूबर 2023 में भारत में वाहनों की बिक्री पिछले साल के मुकाबले 20% बढ़ी
हाइलाइट्स
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने अक्टूबर 2023 के लिए ऑटो उद्योग के बिक्री आंकड़े जारी किए हैं. इनके मुताबिक पिछले महीने ऑटो सेक्टर की कुल बिक्री 23,62,534 यूनिट रही, जो पिछले साल की तुलना में 20 प्रतिशत की साल-दर-साल वृद्धि है. अक्टूबर 2022 में देश में कुल 19,68,938 वाहनों की बिक्री हुई थी. इसमें यात्री वाहन, दोपहिया, तिपहिया और क्वाड्रिसाइकिल की बिक्री शामिल थी.
अक्टूबर 2023 में देश में कुल 26,21,248 वाहन बनाए गए.
केवल यात्री वाहनों की बात की जाए तो अक्टूबर 2023 में 3,89,714 युनिट की बिक्री हुई, जो पिछले साल इसी महीने में बेचे गए 3,36,330 वाहनों की तुलना में लगभग 16 प्रतिशत अधिक है. वहीं, इस अवधि में 18,95,799 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई, जो अक्टूबर 2022 में बेचे गए 15,78,383 वाहनों की तुलना में 20 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि है.
यह भी पढ़ें: टोयोटा ने दुनियाभर में 30 करोड़ कारें बनाने की एक बड़ी उपलब्धि हासिल की
पिछले महीने, तिपहिया वाहनों की बिक्री 76,940 इकाइयों तक पहुंच गई, जो अक्टूबर 2022 में बेचे गए 54,154 वाहनों की तुलना में 42 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि है. अंच में क्वाड्रिसाइकल की बिक्री 14 प्रतिशत बढ़कर 81 इकाइयों पर पहुंच गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में 71 इकाइयां बेची गईं थीं.