टाटा मोटर्स ने अपने यात्री वाहनों की कीमतों में किया इजाफा, जानें कितने बढ़े दाम
हाइलाइट्स
देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियों में शुमार टाटा मोटर्स ने बीते शनिवार यानी 30 जुलाई से अपने यात्री वाहनों की कीमत बढ़ा दी, कंपनी ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि इनपुट कीमतों में वृद्धि लगातार जारी है. कंपनी ने कहा कि वाहनों की कीमतों में तत्काल प्रभाव से औसतन 0.55% की वृद्धि की गई है.ऑटोमोबाइल कंपनियां धीरे-धीरे कीमतें बढ़ा रही हैं क्योंकि प्रमुख कमोडिटी की कीमतें कई तिमाहियों से लगातार बढ़ रही हैं.
यह भी पढ़ें: वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में टाटा मोटर्स की कमाई 8.3 प्रतिशत बढ़ी
आपको बता दें हाल ही में टाटा मोटर्स ने अपने वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही के लिए अपने बिक्री के आंकड़ों की घोषणा की, जिसमें पिछले वर्ष की समान अवधि में पूरे राजस्व में 8.3% की वृद्धि का खुलासा हुआ है. टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल्स और कमर्शियल व्हीकल दोनों ने वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में 100% से अधिक राजस्व वृद्धि के साथ उल्लेखनीय सुधार दिखाया. वहीं इस बीच जगुआर लैंड रोवर ने पहली तिमाही में राजस्व में साल-दर-साल 11% से थोड़ा अधिक की गिरावट देखी थी.
Last Updated on August 1, 2022