carandbike logo

भारत में दस्तक देंगी जगुआर लैंड रोवर की 10 नई कारें, लेकिन कब?

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Jaguar Land Rover to launch 10 new cars this year in India 
टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर की इस साल भारत में दस नये वाहन पेश करेगी. कंपनी भारत में अपनी बिक्री बढाने पर जोर दे रही है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 9, 2017

हाइलाइट्स

  • कंपनी भारत में अपनी बिक्री बढाने पर जोर दे रही है
  • इस महीने जगुआर एक्सई सेडान का डीजल संस्करण पेश होगा
  • कंपनी नयी लैंड रोवर डिस्कवरी और नयी वेलर भी लॉन्च करेगी
टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर की इस साल भारत में दस नये वाहन पेश करेगी. कंपनी भारत में अपनी बिक्री बढाने पर जोर दे रही है.

जगुआर लैंड रोवर इंडिया के प्रबंध निदेशक व अध्यक्ष रोहित सूरी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भारत में अपने परिचालन का विस्तार करने की रणनीति के तहत कंपनी और अधिक माडलों की असेंबलिंग यहां करने पर विचार करेगी.

उन्होंने कहा, ‘प्रतिकूल बाजार हालात के बावजूद पिछले साल (लग्जरी खंड में) वृद्धि करने वाले केवल दो ब्रांडों में से एक हम थे.. इस साल हम दहाई अंक की वृद्धि का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं.’ इस वृद्धि दर को हासिल करने के लिए कंपनी दस नये उत्पाद पेश करने की सोच रही है. इनकी घोषणा उचित समय पर की जाएगी.

कंपनी इस महीने के आखिर तक जगुआर एक्सई सेडान का डीजल संस्करण पेश करेगी. इसके साथ ही कंपनी नयी लैंड रोवर डिस्कवरी और नयी वेलर इस साल के आखिर तक लाएगी.
 
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल