जावा 90वीं एनिवर्सरी एडिशन भारत में किया गया लॉन्च, कीमत Rs. 1.73 लाख

हाइलाइट्स
जावा मोटरसाइकल ने महिंद्रा ग्रुप कंपनी के साथ पिछले साथ भारत में अपने पैर जमाए थे और अब कंपनी अपने दो पहीया वाहनों की डिलिवरी और डीलर्स की संख्या में तेज़ी ला रही है. भारत में ब्रांड का एक साल पूरा होने पर कंपनी ने जावा एनिवर्सरी एडिशन पेश किया है. स्टैंडर्ड जावा पर आधारित ये मोटरसाइकल कंपनी की 90वीं वर्षगांठ पर पेश की गई है और लिमिटेड एडिशन के हिसाब से कंपनी ने बाइक का उत्पादन भी 90 यूनिट तक सीमित रखा है. जो बात आपका सबसे ज़्यादा ध्यान आकर्षित करेगी उसमें इनन बाइक्स की तुरंत दी जाने वाली डिलिवरी है. कंपनी ने इस मोटरसाइकल की एक्सशोरूम कीमत 1.73 लाख रुपए रखी गई है.
लिमिटेड एडिशन के हिसाब से कंपनी ने इसका उत्पादन भी 90 यूनिट तक सीमित रखा हैजावा 90वीं एनिवर्सरी एडिशन को नए स्पेशल क्लासिक कलर से रंगा गया है जो 1929 मॉडल जावा 500 ओएचवी मोटरसाइकल के डार्क रैड और क्रीम कलर कॉम्बिनेशन में आई है. नई लिमिटेड एडिशन मोटरसाइकल में कोई तकनीकी और अन्य बदलाव नहीं किया है. बाइक 293cc के समान सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन में आती है. ये इंजन 26 bhp पावर और 28 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है, वहीं इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है.
ये भी पढ़ें : बेनेली ने भारत में लॉन्च की लिऑनचीनो 250 मोटरसाइकल, कीमत ₹ 2.5 लाख
1929 मॉडल जावा 500 OHV मोटरसाइकलबाइक के अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में डुअल शॉक्स लगे हैं. दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक्स देने के साथ कंपनी बाइक को सिंगल-चैनल या डबल चैनल ABS देगी. जावा मोटरसाइकल एनिवर्सरी एडिशन की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन इतना हम आपको बता दें कि इनकी डिलिवरी खरीद के तुरंत बाद दी जाएगी.


















































