जीप ने पार किया कम्पस SUV की 10,000 यूनिट बेचने का आंकड़ा, 1 जनवरी 2018 से बढ़ जाएंगी कीमतें
जीप ने भारत में काफी पसंद की जा रही कम्पस SUV की 10,000 यूनिट बेचने का आंकड़ा पार कर लिया है. लॉन्च से महीने भर के भीतर ही कंपनी ने इस कार की 10,000 बुकिंग हासिल कर ली थी और 2 महीने से कुछ ज्यादा समय में जीप ने इस ऑर्डर को पूरा भी कर लिया है. टैप कर जानें कम्पस की कीमत में कितना होगा इज़ाफा?
हाइलाइट्स
- महज़ 4 महीनों में जीप ने 10,000 कम्पस बेचने का आंकड़ा छुआ
- 1 जनवरी 2018 से जीप कम्पस के दाम 2-4% तक बढ़ने वाले हैं
- इस कार के एंट्री-लेवल मॉडल की कीमत में कोई बदलाव नहीं होगा
कुछ ही महीने पहले भारत में जीप ने अपनी नई और सबसे सस्ती SUV कम्पस लॉन्च की थी. अब कंपनी ने दय कार की 10,000 यूनिट बेचने का आंकड़ा छू लिया है. अमेरिका की SUV बनाने वाली कंपनी जीप ने 4 महीने पहले भारत में अपनी पॉपुलर SUV कम्पस लॉन्च की थी. कम्पस के लॉन्च के महीने भर के अंदर ही इसके लिए 10,000 बुकिंग कंपनी पहले ही हासिल कर चुकी है. बता दें कि जीप ने बुकिंग मिलने के बाद 2 महीने से कुछ ज्यादा समय में ही ये ऑर्डर पूरा कर लिया है जो काफी सराहनीय है. इस उपलब्धि को हासिल करने के साथ ही कंपनी ने एक और ज़रूरी घोषणा की है जिसमें इस SUV की कीमतों में 1 जनवरी 2018 से इज़ाफे की बात कही गई है.
2-4 % तक बढ़ सकती है जीप कम्प्स SUV की कीमत
इस मौके पर एफसीए इंडिया के प्रसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर केविन फ्लिन ने बताया कि, “बहुत कम समय में जीप कम्प्स SUV ने अपनी काबीलियत साबित कर दी है. हमने कम्पस की 10,000 यूनिट बेच ली हैं जिसकी हमें बेहद खुशी है और आने वाले साल में भी ऐसी की बिक्री होगी ऐसा हमारा विश्वास है.” फीएट क्रिस्लर ने अक्टूबर 2017 में इस कार की 600 यूनिट के पहले बैच को रवाना किया था जो जापान और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में बेची जानी है. जापान में यह कार बिकना शुरू भी हो गई है. 1 जनवरी 2018 से जीप कम्पस की कीमतों इज़ाफा होने वाला है और यह कीमत 2-4 % तक बढ़ सकती है. जीप ने इससे पहले 31 जुलाई 2017 को कम्पस के दाम 72,000 रुपए तक बढ़ाए थे जिसका कारण जीएसटी था.
ये भी पढ़ें : LA ऑटो शोः नई 2018 जीप रैंगलर से कंपनी ने हटाया पर्दा, जानें कार की पूरी डिटेल्स
कार के बेस वेरिएंट की सबसे पहली एक्सशोरूम कीमत 14.95 लाख रुपए थी जो अब 15.16 लाख रुपए हो गई है. कंपनी ने इस कार को डीजल और पेट्रोल दोनों तरह के इंजन में उपलब्ध कराया है. कार में 1.4-लीटर का मल्टिएयर टर्बोचार्ज्ड 4-सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो 160 bhp पावर और 250 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. कार के पेट्रोल इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड DDCT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है. कार में लगा डीजल इंजन 2.0-लीटर मल्टिजैट 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड है जो 170 bhp पावर और 350 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. डीजल इंजन में सिर्फ 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है.
इस मौके पर एफसीए इंडिया के प्रसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर केविन फ्लिन ने बताया कि, “बहुत कम समय में जीप कम्प्स SUV ने अपनी काबीलियत साबित कर दी है. हमने कम्पस की 10,000 यूनिट बेच ली हैं जिसकी हमें बेहद खुशी है और आने वाले साल में भी ऐसी की बिक्री होगी ऐसा हमारा विश्वास है.” फीएट क्रिस्लर ने अक्टूबर 2017 में इस कार की 600 यूनिट के पहले बैच को रवाना किया था जो जापान और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में बेची जानी है. जापान में यह कार बिकना शुरू भी हो गई है. 1 जनवरी 2018 से जीप कम्पस की कीमतों इज़ाफा होने वाला है और यह कीमत 2-4 % तक बढ़ सकती है. जीप ने इससे पहले 31 जुलाई 2017 को कम्पस के दाम 72,000 रुपए तक बढ़ाए थे जिसका कारण जीएसटी था.
ये भी पढ़ें : LA ऑटो शोः नई 2018 जीप रैंगलर से कंपनी ने हटाया पर्दा, जानें कार की पूरी डिटेल्स
कार के बेस वेरिएंट की सबसे पहली एक्सशोरूम कीमत 14.95 लाख रुपए थी जो अब 15.16 लाख रुपए हो गई है. कंपनी ने इस कार को डीजल और पेट्रोल दोनों तरह के इंजन में उपलब्ध कराया है. कार में 1.4-लीटर का मल्टिएयर टर्बोचार्ज्ड 4-सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो 160 bhp पावर और 250 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. कार के पेट्रोल इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड DDCT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है. कार में लगा डीजल इंजन 2.0-लीटर मल्टिजैट 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड है जो 170 bhp पावर और 350 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. डीजल इंजन में सिर्फ 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है.
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.