कुछ ही दिनों में कावासाकी लॉन्च करेगी ये शानदार क्रूज़र बाइक, जानें कितनी है अनुमानित कीमत

कावासाकी जल्द ही अपनी नई शानदार लुक वाली क्रूज़र बाइक लॉन्च करने वाली है. वल्कैन नाम की ये क्रूज़र पूराने स्टाइल वाले लुक के साथ नए फीचर्स और दमदार इंजन के साथ लॉन्च की जाएगी. कंपनी ने हाल ही में इस बाइक की फोटो टीज़ करके इसकी झलक दिखाई है. टैप कर जानें कितनी है वल्कैन एस की अनुमानित कीमत?
हाइलाइट्स
- कावासाकी ने वल्कैन एस क्रूज़र की अंडरपिनिंग निन्जा 650 से ली हैं
- बाइक में 60 bhp पावर वाला 649cc ट्विन-पॉट इंजन दिया है
- वल्कैन S की भारत में एक्सशोरूम कीमत Rs. 6.5 लाख अनुमानित है
कावासाकी ने इस साल भारत में कई सारी बेहतरीन बाइक्स लॉन्च की हैं और 2017 में कंपनी ने कई सारी मच अवेटेड बाइक्स भी पेश की हैं. जापान की बाइक मेकर कंपनी कावासाकी 2018 में भी कुछ इसी तरह का जलवा बरकारार रखने वाली है. कंपनी ने हाल ही में इंटरनेट पर एक फोटो टीज़ की है जिसमें कावासाकी की अपकमिंग बाइक वल्कैन एस की झलक दिखाई गई है. यह एक मिडिलवेट क्रूज़र बाइक है जिसे कंपनी जल्द ही लॉन्च करने वाली है. वल्कैन एस की अंडपिनिंग कंपनी की ही निंजा 650 से ली गई है. इस बाइक के बाजार में लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला हार्ले-डेविडसन स्ट्रीट 750 और स्ट्रीट रॉड के साथ ह्यूसंग एसटी7 से होगा.
वल्कैन नाम की ये क्रूज़र पूराने स्टाइल वाले लुक के साथ नए फीचर्स और दमदार इंजन के साथ लॉन्च की जाएगी
कावासाकी इस नई क्रूज़र बाइक को पूराने स्टाइल और नए मिज़ाज में लॉन्च करेगी जो ओल्ड स्कूल स्टाइल और मॉडर्न फीचर्स और दमदार इंजन के साथ आएगी. इस बाइक को निन्जा 650 के चेसिस पर बनाया गया है और कुछ बदलाव भी इस चेसिस में किए गए हैं. कावासाकी वल्कैन एस को कंपनी ने काफी आरामदायक बनाया है जिससे इसे चलाने में काफी आसानी होती है. इसके साथ ही बाइक की सीट को भी नीचे रखा गया है जिससे बाइक को फुल क्रूज़र लुक मिलता है. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस बाइक के साथ कंपनी अडजस्ट होने वाले फुट पैग्स और बेहतर सुविधा के लिए सीट की हाई को बदलने का सिस्टम भी दिया गया है. इस बाइक का कुल वज़न 228 किग्रा है.
ये भी पढ़ें : हीरो ने पेश की 2018 सुपर स्प्लैंडर, पैशन Pro और पैशन XPro, जानें कितनी बदल गईं बाइक्स
कावासाकी वल्कैन S में 649cc का पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है. यह इंजन 7500 rpm पर 60.2 bhp पावर और 6600 rpm पर 62.78 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है. कावासाकी ने बेहतर ब्रेकिंग के लिए बाइक में एबीएसविकल्प के रूप में उपलब्ध कराया है. हमारा मानना है कि बाकी हालिया लॉन्च बाइक्स की तर्ज़ पर कावासाकी भारत में इस बाइक के साथ ये फीचर स्टैडर्ड मॉडल से देगी. कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी अगले कुछ ही दिनों में बाइक लॉन्च करेगी और भारत में इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 6.5 लाख रुपए अनुमानित है. इस सैगमेंट में कावासाकी वल्कैन एस का मुकाबला हार्ले-डेडिवसन स्ट्रीट रेन्ज से होगा जो बाजार में धाक जमाए बैठी है.
ये भी पढ़ें : डांस डायरेक्टर रेमो डिसुज़ा ने खरीदी डुकाटी की ये शानदार बाइक, जानें क्या है इसकी कीमत

कावासाकी इस नई क्रूज़र बाइक को पूराने स्टाइल और नए मिज़ाज में लॉन्च करेगी जो ओल्ड स्कूल स्टाइल और मॉडर्न फीचर्स और दमदार इंजन के साथ आएगी. इस बाइक को निन्जा 650 के चेसिस पर बनाया गया है और कुछ बदलाव भी इस चेसिस में किए गए हैं. कावासाकी वल्कैन एस को कंपनी ने काफी आरामदायक बनाया है जिससे इसे चलाने में काफी आसानी होती है. इसके साथ ही बाइक की सीट को भी नीचे रखा गया है जिससे बाइक को फुल क्रूज़र लुक मिलता है. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस बाइक के साथ कंपनी अडजस्ट होने वाले फुट पैग्स और बेहतर सुविधा के लिए सीट की हाई को बदलने का सिस्टम भी दिया गया है. इस बाइक का कुल वज़न 228 किग्रा है.
ये भी पढ़ें : हीरो ने पेश की 2018 सुपर स्प्लैंडर, पैशन Pro और पैशन XPro, जानें कितनी बदल गईं बाइक्स
कावासाकी वल्कैन S में 649cc का पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है. यह इंजन 7500 rpm पर 60.2 bhp पावर और 6600 rpm पर 62.78 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है. कावासाकी ने बेहतर ब्रेकिंग के लिए बाइक में एबीएसविकल्प के रूप में उपलब्ध कराया है. हमारा मानना है कि बाकी हालिया लॉन्च बाइक्स की तर्ज़ पर कावासाकी भारत में इस बाइक के साथ ये फीचर स्टैडर्ड मॉडल से देगी. कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी अगले कुछ ही दिनों में बाइक लॉन्च करेगी और भारत में इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 6.5 लाख रुपए अनुमानित है. इस सैगमेंट में कावासाकी वल्कैन एस का मुकाबला हार्ले-डेडिवसन स्ट्रीट रेन्ज से होगा जो बाजार में धाक जमाए बैठी है.
ये भी पढ़ें : डांस डायरेक्टर रेमो डिसुज़ा ने खरीदी डुकाटी की ये शानदार बाइक, जानें क्या है इसकी कीमत
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.