carandbike logo

कावासाकी इंडिया बाइक वीक 2023 में बदली हुई W175 कर सकती है लॉन्च

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Kawasaki Likely To Launch Updated W175 At India Bike Week 2023
एलिमिनेटर 450 के साथ, कावासाकी गोवा में 2023 इंडिया बाइक वीक में बदली हुई W175 आधुनिक क्लासिक मोटरसाइकिल लॉन्च करने की संभावना है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 5, 2023

हाइलाइट्स

    इंडिया कावासाकी गोवा में 2023 इंडिया बाइक वीक में कुछ हाई-ऑक्टेन लॉन्च करने के लिए तैयार हो रही है. हमने पहले ही बताया था कि निर्माता एलिमिनेटर 450 क्रूजर मोटरसाइकिल लॉन्च करने की संभावना है और अब यह खबर है कि भारत कावासाकी IBW 2023 में बदली हुई W175 आधुनिक क्लासिक मोटरसाइकिल लॉन्च कर सकता है.

     

    The 1965 Legacy Is Back in A Vibrant Avatar….
    See You All In IBW…
    .
    .#Kawasaki #LetTheGoodTimesRoll #IndiaKawasakiMotors #OriginalIcon #IBW #IBW2023 pic.twitter.com/HjwQ2Kxj9f

    — IndiaKawasaki (@india_kawasaki) December 1, 2023

     

    सोशल मीडिया पर की दिखाई गई झलक में 1965 का संदर्भ दिया गया है, जब कावासाकी मोटरसाइकिल की डब्ल्यू सीरीज़ पहली बार असेंबली लाइन से बाहर निकली थी. W175 में ट्यूबलेस टायर और जीवंत रंग योजनाओं के साथ अलॉय व्हील मिलने की संभावना है, जो दिखने में पुरानी मोटरसाइकिल में आधुनिकता और ताजगी का संकेत जोड़ सकता है. मैकेनिकली इसके पहले जैसा ही रहने की उम्मीद है.

     Kawasaki W175 19

     

    यह भी पढ़ें: बजाज पल्सर N160 सिंगल-चैनल ABS वैरिएंट भारत में बंद हुआ

     

    यांत्रिक रूप से, मोटरसाइकिल वही रहने की संभावना है, जिसमें 177 सीसी का एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है जो 7,500 आरपीएम पर 13 बीएचपी की ताकत और 6,000 आरपीएम पर 13.2 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. मोटरसाइकिल को स्थानीय स्तर पर असेंबल किया गया है और इसका वजन हल्का 135 किलोग्राम है.

     Kawasaki W175 4

    वर्तमान में, कावासाकी W175 की कीमत ₹1.47 लाख से शुरू होती है और 1.49 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं. हमें उम्मीद है कि अपडेटेड मॉडल की कीमतें ₹15,000 से 2,0000 तक बढ़ेंगी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल