carandbike logo

किआ EV6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर भारत में लॉन्च हुई; कीमतें रु 59.95 लाख से शुरु

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Kia EV6 Electric Crossover Launched In India; Price Begins At Rs. 59.95 Lakh
कंपनी ने पहले साल के लिए भारत में केवल 100 कारें ही आवंटित की हैं लेकिन उसे लॉन्च से पहले ही कार के लिए 355 बुकिंग मिल गई हैं.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 2, 2022

हाइलाइट्स

    किआ इंडिया भारत में अपनी पांचवी कार पेश कर दी है. किआ EV6 की शुरुआती कीमत रु 59.95 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है जो रु 64.95 लाख तक जाती है. दक्षिण कोरियाई कार निर्माता ने 26 मई को इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर के लिए प्री-बुकिंग लेना शुरू किया था और यह भी कहा था कि फिल्हाल इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को आयात करके सीमित संख्या में ही भारत में उतारी जाएगी. कंपनी ने पहले साल के लिए भारत में केवल 100 कारें ही आवंटित की हैं लेकिन उसे लॉन्च से पहले ही कार के लिए 355 बुकिंग मिल गई हैं.

    kafetfqk

    किआ ने देश भर की अपनी 15 कास डीलरशिप पर 150kw चार्जर लगाए हैं

    किआ ईवी6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को जीटी-लाइन वेरिएंट में ही पेश किया है जिसमें दो मोटर वाली कार ऑल व्हील ड्राइव कार 77.4 kWh की बैटरी के साथ 320 बीएचपी और 605 एनएम पीक टॉर्क बनाती है. कार पर एक रियर-व्हील-ड्राइव विकल्प भी है जो 226 बीएचपी और 350 एनएम बनाता है. कंपनी का कहना है कि एक 50 kW DC फास्ट चार्जर की मदद से 1 घंटे और 13 मिनट में कार को 10 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है, जबकि एक 350 kW चार्जर इस काम का केवल 18 मिनट में कर देगा.

    यह भी पढ़ें: रिव्यू: किआ EV6 इलेक्ट्रिक कार

    किआ ने देश भर की अपनी 15 ईवी डीलरशिप पर 150kw चार्जर लगाए हैं. EV6 3 साल की वारंटी के अलावा बैटरी के लिए 8 साल या 1.6 लाख किमी की वारंटी के साथ आई है. साथ ही कंपनी 3 साल की 24x7 रोड साइड असिसटेंस सेवा भी देगी. ह्यून्दे मोटर कंपनी के वैश्विक ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म पर बनी ईवी6 किआ की पहली इलेक्ट्रिक कार है. यह सुरक्षा फीचर्स से भरी हुई है और यहां आपको मिलते हैं कुल मिलाकर 8 एयरबैग.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल