किआ EV9 इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट की ऑटो एक्सपो से पहले झलक दिखाई गई
हाइलाइट्स
किआ इंडिया ने ऑटो एक्सपो से पहले नई ईवी9 इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट एसयूवी की झलक दिखाई है. किआ ने पहली बार 2021 लॉस एंजिल्स मोटर शो में EV9 इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट को पेश किया था और यह ऑटो एक्सपो 2023 में भारत में अपनी शुरुआत करेगी. नई इलेक्ट्रिक एसयूवी का 2023 के अंत तक वैश्विक स्तर पर उत्पादन शुरु होने की उम्मीद है. ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म पर बनी यह कंपनी की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक पेशकश है. कार 4,929 मिमी लंबी, 2,055 मिमी चौड़ी और 1,790 मिमी ऊंची होगी, जबकि इसका व्हीलबेस 3,100 मिमी होगा.
कार को 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक फास्ट चार्ज करने में लगभग 20 मिनट लगते हैं.
किआ ईवी9 के केबिन में इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ सिंगल-पीस ट्विन-स्क्रीन लेआउट दिखेगा. केबिन को सस्टेनेबल मटेरियल से लैस किए जाने की संभावना है. इसमें फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, एम्बिएंट लाइटिंग और बड़े पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स के अलावा तीन-रो की सीटें होंगी.
यह भी पढ़ें: ह्यून्दे Ioniq 5 इलेक्ट्रिक भारत में पेश हुई, कंपनी ने बुकिंग शुरु की
नई Kia EV9 के 77.4 kWh बैटरी पैक के साथ आने की उम्मीद है, जो छोटी EV6 पर पेश किए गए दोनो बैटरी पैक में से भी बड़ा है. बैटरी को 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक फास्ट चार्ज करने में लगभग 20 मिनट लगते हैं. इसमें सिंगल-मोटर रियर-व्हील-ड्राइव और डुअल-मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव दोनों विकल्प होने की उम्मीद है.