carandbike logo

किआ ने सेल्टॉस फेसलिफ्ट के लिए प्रीपेड रखरखाव प्लान किया पेश, कीमत Rs. 32,796 से शुरू

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Kia Seltos Facelift Prepaid Maintenance Plans Introduced; Packages Start At Rs 32,796
'मॉय कन्वीनियंस प्लस' नाम का यह पैकेज 4 या 5 साल के 'प्लान' के साथ उपलब्ध है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 14, 2023

हाइलाइट्स

    किआ इंडिया ने सेल्टॉस फेसलिफ्ट के लिए एक प्रीपेड रखरखाव पैकेज पेश किया है, जिसके बारे में उसका दावा है कि यह प्रभावी स्वामित्व लागत 82 पैसे प्रति किलोमीटर (इंश्योरेंस को छोड़कर) तक कम करता है. इस प्रीपेड सर्विस पैकेज के बारे में दावा किया गया है कि यह अपने कार्यकाल के दौरान कार केयर सर्विस पर 10 प्रतिशत की बचत देता है.

     

    यह भी पढ़ें: 2023 किआ सेल्टॉस भारत में हुई लॉन्च, कीमत ₹ 10.90 लाख से शुरू

     

    इंजन विकल्प के आधार पर पैकेज की कीमत ₹32,796  से ₹51,995 के बीच है. इसमें निश्चित समय तक रखरखाव, एक्सेंटेड वारंटी और रोड साइड असिस्टेंट जैसी सुविधाएं शामिल हैं. पहले वर्ष में टायर अलॉय सुरक्षा स्कीम (केवल 5-वर्षीय लक्जरी पैकेज में लागू) और 31 दिसंबर 2023 तक बेची गई किआ सेल्टॉस के लिए एक स्क्रैच केयर कार्यक्रम के साथ आता है.

     

    यहां बचत का एक अनुमान है जिसका किआ पैकेज के साथ वादा कर रही है. 
     

    इंजन विकल्पसाल और एवरेज

    नॉर्मल सर्विस

     कीमत

    मॉय कनविनियंस प्लसबचत (in %
      कुल कीमतप्रति किमी. कीमतटोटल कीमतप्रति किमी. कीमत 
    पेट्रोल4 साल और 40,000 किमी37,7010.9432,7960.8213%
     5 साल और 50,000 किमी53,4371.0746,9950.9412%
    डीज़ल4 साल और 40,000 किमी41,5891.0437,5960.9410%
     5 साल और 50,000 किमी58,3981.1751,9951.0411%

    ग्राहक बिक्री की तारीख से 12 महीने के अंदर मुफ्त में एक स्क्रैच सही करवाने का लाभ भी उठा सकते हैं. यह सर्विस पूरे भारत में मान्य होगी. 

    Calendar-icon

    Last Updated on August 14, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल