carandbike logo

किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट को एक दिन में मिलीं 13,000 से ज्यादा बुकिंग

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Kia Seltos Facelift Receives Over 13,000 Bookings In One Day
किआ ने कहा कि उसे के-कोड प्रोग्राम के जरिए 1,973 बुकिंग मिली हैं, जिसके तहत ग्राहकों को पहले डिलेवरी मिलेगी.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 16, 2023

हाइलाइट्स

    किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट को 14 जुलाई को 13,000 से अधिक बुकिंग मिली हैं. कंपनी ने खुलासा किया है कि कॉम्पैक्ट एसयूवी को पहले 24 घंटों में कुल 13,424 बुकिंग मिलीं, जिनमें से 1,973 के-कोड कार्यक्रम के माध्यम से आईं. किआ ने कहा कि यह इस सेगमेंट में किसी कार द्वारा दर्ज की गई पहले दिन की सबसे अधिक बुकिंग संख्या थी.

    seltos facelift

    सेल्टॉस फेसलिफ्ट को 4 जुलाई को भारतीय बाजार में पेश किया गया था, जिसमें बदली हुई,  डिजाइन, कैबिन और फीचर्स मिलते हैं. डिजाइन बदलावों में नए बंपर के साथ बदला हुआ चेहरा और पीछे के हिस्से और ग्रिल में बदलाव के साथ लाइट क्लस्टर को भी नया रूप दिया गया है. ताज़ा कैबिन में अब एक नया डिज़ाइन किया गया डैशबोर्ड है, जिसमें नई अपहोल्स्ट्री और स्विच गियर के साथ एक ट्विन-स्क्रीन सेट-अप मिलता है.

    Kia Seltos Facelift 1

    एसयूवी के सबसे महंगे वैरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी दिया गया है. सेल्टॉस फेसलिफ्ट को तीन ट्रिम लाइनों के साथ कुल 7 वैरिएंट में पेश किया गया है. ग्राहक टेक लाइन, जीटी लाइन और एक्स लाइन मॉडल के बीच किसी एक को चुन सकते हैं.

     

    यह भी पढ़ें: किआ ने भारत में 10 लाख कारें बनाने का आंकड़ा पार किया

     

    इंजन लाइन-अप की बात करें तो सेल्टॉस को अब एक बड़े और अधिक शक्तिशाली 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ भी आती है,  जो कारेंज में भी देखा जा सकता है.

    पहले से उपलब्ध 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पहले की तरह सभी तीन इंजनों को ऑटोमेटिक गियरबॉक्स विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा - टर्बो-पेट्रोल के लिए डीसीटी, डीजल के लिए एक टॉर्क कनवर्टर और नैचुरिली एस्पिरेटेड पेट्रोल के लिए एक सीवीटी ट्रांसमिशन मिलता है. किआ एसयूवी को पारंपरिक मैनुअल और एक iMT गियरबॉक्स के साथ भी पेश करेगी.

    Seltos engine

    1.5 टर्बो-पेट्रोल को केवल बीच के और सबसे महंगे वैरिएंट में पेश किया गया है, जबकि डीजल इंजन सभी वैरिएंट में उपलब्ध है. इस बीच 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल एंट्री और बीच के वैरिएंट पर पेश किया जाता है.

     

    यह भी पढ़ें: किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट की बुकिंग ₹ 25,000 की टोकन राशि पर शुरू हुई

     

    किआ ने अभी तक भारत में सेल्टॉस फेसलिफ्ट की कीमतों की घोषणा नहीं की है, हालांकि हमें उम्मीद है कि कंपनी अगस्त 2023 में सेल्टॉस फेसलिफ्ट की कीमतों का खुलासा कर सकती है. 

    Calendar-icon

    Last Updated on July 16, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल