carandbike logo

किआ सेल्टॉस को ADAS के साथ दो नए वैरिएंट मिले

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Kia Seltos Gets Two New  High End Variants With ADAS
किआ का कहना है कि त्यौहारी सीज़न में लोगों को बिना फीचर्स से समझौता किये जल्दी डिलेवरी देने के लिए नए वैरिएंट जोड़े हैं.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 20, 2023

हाइलाइट्स

    किआ इंडिया ने सेल्टॉस में दो नए वैरिएंट - GTX+ (S) और X-Line (S) जोड़े हैं. ये नए वैरिएंट HTX+ वैरिएंट और GTX+ और X-लाइन मॉडल के बीच स्थित हैं. किआ का कहना है कि नए वैरिएंट को प्रतीक्षा अवधि को कम करने और सेल्टॉस के मूल्य प्रस्ताव को बढ़ाने के लिए पेश किया गया है. GTX+ (S) की कीमत ₹19.40 लाख है जबकि X-Line (S) की कीमत ₹19.60 लाख है. ये कीमतें क्रमशः 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन के साथ स्मार्टस्ट्रीम G1.5 T-GDi पेट्रोल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 1.5l CRDi VGT डीजल इंजन के लिए हैं.

    Seltos

    उम्मीद है कि नए वेरिएंट से प्रतीक्षा अवधि को 15-16 सप्ताह से घटाकर 7-9 सप्ताह करने में मदद मिलेगी. नए वैरिएंट लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम के साथ आएंगे जिसमें 17 ऑटोनेमस कार्यक्षमताएं होंगी. इसमें ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक भी होगा. किआ चमकदार काले रंग में तैयार 18 इंच के क्रिस्टल कट अलॉय व्हील भी पेश कर रही है. अगर ग्राहक छत को काले रंग में बनवाना चाहता है तो उन्हें ₹20,000 अतिरिक्त देने होंगे.

     

    यह भी पढ़ें: किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट को लॉन्च के दो महीने के अंदर मिलीं 50 हजार बुकिंग

     

    लॉन्च पर बोलते हुए किआ इंडिया के राष्ट्रीय बिक्री और मार्केटिंग हेड, हरदीप सिंह बराड़ ने कहा, “ग्राहकों का दिल जीतने का उन्हें उनकी सबसे पसंदीदा कार तक पहुंचने का इससे बेहतर कोई तरीका नहीं है. नए सेल्टॉस लाइन-अप पर औसत प्रतीक्षा अवधि लगभग 15-16 सप्ताह है, जो दिवाली से पहले डिलेवरी सुनिश्चित करने वाले इन नए वैरिएंट की शुरूआत के साथ कम होकर 7-9 सप्ताह हो जाएगी. इन वैरिएंट्स को तकनीक-प्रेमी ग्राहकों के लिए सावधानीपूर्वक डिजाइन किया गया है, जो लुक, तकनीक और ADAS समर्थित सुरक्षा से समझौता नहीं करना चाहते हैं, लेकिन जल्दी डिलेवरी चाहते हैं. हमारा हमेशा से यह प्रयास रहा है कि हम अपने नए जमाने के ग्राहकों को सर्वोत्तम डिजाइन और तकनीक के साथ अधिकतम वैल्यू दें."

    Calendar-icon

    Last Updated on September 20, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल