carandbike logo

किआ सॉनेट का पहली एनिवर्सरी एडिशन हुआ लॉन्च, कीमत Rs. 10.79 लाख से शुरू

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Kia Sonet First Anniversary Edition Launched, Prices Start At ₹ 10.79 Lakh
किआ सॉनेट फर्स्ट एनिवर्सरी एडिशन को ज़्यादा मस्कुलर लुक के लिए ख़ास एक्सेंट के साथ कॉस्मेटिक अपग्रेड मिलता है, और इसे सीमित संख्या में बनाया जाएगा.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 14, 2021

हाइलाइट्स

    किआ सॉनेट ने भारत में बिक्री का एक साल पूरा कर लिया है और उसी के उपलक्ष्य में, कंपनी ने सॉनेट फर्स्ट एनिवर्सरी एडिशन बाज़ार में लॉन्च किया है. किआ का कहना है कि सीमित एडिशन मॉडल, एक बड़े जंगली यूरेशियन बैल, ऑरोच से प्रेरित है. मॉडल को नए अगले और पिछले स्किड प्लेट्स के साथ टेंजेरीन एक्सेंट मिलता है जो ऑरोच से प्रेरित है. टेंजेरीन एक्सेंट का विस्तार ग्रिल और सेंटर व्हील कैप तक किया गया है, जबकि मॉडल को नई साइड स्किड प्लेट्स, डोर गार्निश और एनिवर्सरी एडिशन प्रतीक भी मिला है.

    los37lsk

    किआ ने पुष्टि नहीं की है कि इस मॉडल की कितनी इकाइयां बनाई जाएंगी.

    किआ इंडिया के एमडी और सीईओ ताए-जिन पार्क ने कहा, "सॉनेट हमारी सफल कारों में से एक रही है जिसने भारत में किआ की सफलता में योगदान दिया है. एक साल से भी कम समय में एक लाख से अधिक कारों की बिक्री के साथ, सॉनेट ने भारत की सबसे अधिक बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक के रूप में खुद को स्थापित कर लिया है. इसका जश्न मनाने के लिए, हम सॉनेट के वर्षगांठ एडिशन को लॉन्च करने के लिए उत्साहित हैं."

    यह भी पढ़ें: किआ इंडिया की आगामी MPV परीक्षाण के दौरान भारत में दिखी, जानें इसके बारे में

    किआ सॉनेट फर्स्ट एनिवर्सरी एडिशन चार मॉडल्स में उपलब्ध है. इसमें 6-स्पीड iMT और 7-स्पीड DCT के साथ 1.0-लीटर T-GDi पेट्रोल के अलावा 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्पों के साथ 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल है. कार में कोई तकनीकी परिवर्तन नहीं हुआ है और फीचर्स भी पहले जैसे ही हैं. किआ ने पुष्टि नहीं की है कि इस मॉडल की कितनी इकाइयां बनाई जाएंगी. सॉनेट एनिवर्सरी एडिशन चार रंगों - ऑरोरा ब्लैक पर्ल, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, स्टील सिल्वर और ग्रेविटी ग्रे में उपलब्ध होगा.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल