carandbike logo

किआ सॉनेट एक्स-लाइन भारत में हुई लॉन्च, कीमत Rs. 13.99 लाख से शुरू

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Kia Sonet X-Line Range Topping Variant Launched In India; Prices Start At Rs. 13.39 Lakh
किआ सॉनेट एक्स-लाइन को सबसे महंगे जीटीएक्स+ ट्रिम में कंपनी ने लॉन्च किया है. यह अधिक स्पोर्टी डिज़ाइन के साथ आकर्षक नज़र आती है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 1, 2022

हाइलाइट्स

    किआ ने भारत में सॉनेट सबकॉम्पैक्ट एसयूवी का एक्स-लाइन वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. नया वेरिएंट कार के सबसे महंगे जीटीएक्स प्लस ट्रिम पर आधारित है और कंपनी ने इसमें कई डिज़ाइन बदलाव किए हैं. किआ सॉनेट एक्स-लाइन की कीमतें रु.13.39 लाख, एक्स-शोरूम से शुरू होती हैं और इसमें पेट्रोल और एक डीज़ल इंजन का विकल्प मिलताे हें. जहां 1.0-लीटर T-GDi पेट्रोल के साथ 7-स्पीज DCT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ दिया गया है वहीं 1.5-लीटर CRDi डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटो गियरबॉक्स दिया गया है और इसकी कीमत रु. 13.99 लाख, एक्स-शोरूम तय की गई है.

    Kia

    सॉनेट एक्स-लाइन के कैबिन में शानदार डुअल टोन इंटीरियर मिलता है.  

    लॉन्च पर बोलते हुए, किआ इंडिया के मुख्य बिक्री अधिकारी, मायुंग-सिक सोहन ने कहा, “सॉनेट एक्स-लाइन के साथ हमने अपनी डिजाइनिंग कौशल का प्रदर्शन किया है और एक स्टाइलिश और अलग दिखने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी की पेशकश की है, जो आकर्षक बाहरी और कैबिन डिजाइन के साथ आती है." उन्होंने आगे कहा, “किआ की कुल बिक्री में 32% से अधिक के योगदान के साथ सॉनेट ने खुद को सेगमेंट में एक मजबूत दावेदार की तरह पेश किया है और अपने लिए एक खास जगह बनाई है. हमें यकीन है कि सॉनेट एक्स-लाइन इस त्योहारी मौसम में प्रीमियम और एक्सक्लूसिव एसयूवी चाहने वाले युवा और जानकार ग्राहकों के बीच लोकप्रिय साबित होगी."

    किआ सॉनेट एक्स-लाइन में कई 'एक्सक्लूसिव' फीचर्स मिलते हैं. सबसे प्रमुख एक मैट ग्रेफाइट पेंट शेड है, जो काफी अनोखा दिखता है और निश्चित रूप से इस वेरिएंट को स्टैंडर्ड सॉनेट के मुकाबले अलग बनाता है. इसके अलावा सबकॉम्पैक्ट एसयूवी में ब्लैक हाई ग्लॉस फिनिश के साथ 16-इंच के क्रिस्टल कट अलॉय भी मिलते हैं. एक्स-लाइन में बाहर की तरफ कई पियानो ब्लैक और ग्रेफाइट एक्सेंट भी दिये गए हैं.

    यह भी पढ़ें: किआ ने सेल्टॉस के सभी वेरिएंट्स पर मानक तौर पर 6 एयरबैग जोड़ने के साथ बढ़ाई कीमत

    सॉनेट एक्स-लाइन के कैबिन में शानदार डुअल टोन इंटीरियर मिलता है. इसमें नारंगी रंग की सिलाई और एक्स-लाइन लोगो के साथ लैदर की स्पोर्ट्स सीटें और समान सिलाई के साथ एक लैदर में लिपटा हुआ स्टीयरिंग व्हील दिया गया है. इसके अलावा हेडलाइनर को भी काले रंग में रंगा गया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल