carandbike logo

लेम्बोर्गिनी उरुस की बिक्री भारत में 200 कारों के पार पहुंची, जल्द आ रहा है फेसलिफ्ट

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Lamborghini Urus Sales Hit 200 Units Milestone In India; Facelift Arriving Soon
वर्तमान में भारत में सबसे किफायती लेम्बोर्गिनी मॉडल, उरुस को जनवरी 2018 में लॉन्च किया गया था, और पहली कार उसी वर्ष सितंबर में डिलेवर की गई थी.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 27, 2022

हाइलाइट्स

    लेम्बोर्गिनी ने अपनी लक्जरी एसयूवी उरुस की 200 यूनिट बेचकर भारत में एक नया बिक्री मुकाम हासिल किया है. वर्तमान में भारत में सबसे किफायती लेम्बोर्गिनी मॉडल, उरुस को जनवरी 2018 में लॉन्च किया गया था, और पहली कार उसी वर्ष सितंबर में डिलेवर की गई थी. एक साल के भीतर, कंपनी भारत में कार की 50 इकाइयों को बेचने में कामयाब रही, और कोरोनावायरस महामारी के बावजूद अगली 50 कारें 18 महीने से भी कम समय में बिक गईं. महामारी से पहले, कंपनी हर हफ्ते एक उरुस डिलीवर कर रही थी, जो इस सेगमेंट में एक कार के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.

    j0m38t8k

    उरुस के 2 स्पेशल एडिशन मॉडलों ने भी कंपनी को इस आंकड़े तक पहुंचने में मदद की है.

    कारएंडबाइक से बात करते हुए, लेम्बोर्गिनी इंडिया के प्रमुख, शरद अग्रवाल ने कहा, “हमने भारत में 200वीं उरुस की डिलेवरी की है और यह ब्रांड के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. हमने 2018 में कार लॉन्च की और उसी साल सितंबर में इसकी पहली यूनिट डिलीवर की. हमें बेहद गर्व है कि हमने भारत में कार लॉन्च करने के चार साल के भीतर यह आंकड़ा हासिल कर लिया है.”

    यह भी पढ़ें: लैंबॉर्गिनी ने 20,000 उरुस एसयूवी बनाने का आंकड़ा पार किया

    उरुस के 2 स्पेशल एडिशन मॉडलों ने भी कंपनी को इस आंकड़े तक पहुंचने में मदद की है. इनमें लेम्बोर्गिनी यूरस ग्रेफाइट कैप्सूल एडिशन और लेम्बोर्गिनी यूरस पर्ल कैप्सूल एडिशन शामिल हैं, दोनों का देश में कुल यूरस बिक्री में लगभग 20 प्रतिशत का योगदान है. उरुस पर्ल कैप्सूल एडिशन में नए रंग, चमकदार फिनिश, नए अलॉय व्हीस और नए इंटिरियर शामिल हैं. वहीं उरुस ग्रेफाइट कैप्सूल में अंदर और बाहर डुअल-टोन रंग विकल्प दिए गए हैं.

    Calendar-icon

    Last Updated on July 27, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल