लैक्सस ES 300h फेसलिफ्ट भारत में की गई लॉन्च, कीमत Rs. 56.65 लाख
हाइलाइट्स
लैक्सस इंडिया ने ES 300h फेसलिफ्ट का अपडेटेड मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत रु 56.65 लाख है. 2021 लैक्सस ES 300h दो वेरिएंट्स - एक्विज़िट और लग्ज़री में पेश किया गया है जिसमें लग्ज़री मॉडल की कीमत रु 61.85 लाख तक जाती है. प्री-फेसलिफ्ट मॉडल से तुलना करें तो ES फेसलिफ्ट की कीमत में रु 10,000 की बढ़ोतरी हुई है और इसे मामूली कॉस्मैटिक बदलावों के साथ नए फीचर्स भी दिए गए हैं. 2021 ES के साथ अब लैक्सस की ताज़ा स्पिंडल ग्रिल के साथ बदले हुए एलईडी हैडलैंप्स मिले हैं और नए 18-इंच अलॉय व्हील्स भी कार को मिले हैं. कार को नए पेन्ट विकल्प भी दिए गए हैं जिनमें सॉनिक क्रोम और सॉनिक इरिडियम शामिल हैं.
केबिन में बदलावों की बात करें तो यहां बदला हुआ सेंटर कंसोल के साथ नया 12.3-इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया गया है. अब यह टचस्क्रीन सिस्टम भी बन गया है जो ड्राइवर के नज़दीक लगाया गया है. टचस्क्रीन डिस्प्ले के नीचे बाकी कंट्रोल्स में भी बदलाव किए गए हैं. क्रीम अपहोल्स्ट्री की जगह अब केबिन ब्लैक और ब्राउन हो गया है और वॉलनट ब्राउन इंसर्ट्स के साथ आया है. बाकी फीचर्स पिछले मॉडल से लिए गए हैं जिनमें रिक्लाइनिंग पिछली सीट्स, तीन-ज़ोन क्लामेट कंट्रोल सनरूफ, हेड-अप डिस्प्ले, 17-इंच स्पीकर मार्क लेविंसन ऑडियो सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रिक अडजस्टेबल अगली सीट्स के साथ मेमोरी फंक्शन, एयर प्यूरिफायर और हैंड्स-फ्री बूट लिड ओपनिंग दी गई है.
ये भी पढ़ें : मर्सिडीज़-बेंज़ इंडिया ने लॉन्च की भारत में बनी एस-क्लास, कीमत ₹ 1.57 करोड़ से शुरू
कार के साथ पहले जैसा 2.5-लीटर पेट्रोल हाईब्रिड इंजन दिया गया है जो 88 किलोवाट पर्मानेंट मैगनेट मोटर के साथ आता है. यह इंजन कुल 215 बीएचपी ताकत बनाता है. लैक्सस का कहना है कि बेहतर हैंडलिंग के लिए कार के ब्रेक्स और सस्पेंशन में भी बदलाव किए गए हैं. ES 300h फेसलिफ्ट का इंजन ई-सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है. कंपनी द्वारा किए गए ताज़ा बदलावों की वजह से ES 300h फेसलिफ्ट मुकाबले की मर्सिडीज़-बेंज़ ई-क्लास, वॉल्वो एस90, ऑडी ए6, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज़ और जगुआर एक्सएफ के साथ-साथ चल रही है.