carandbike logo

लेक्सस इंडिया ने 5 नए शहरों में खोले अपने सर्विस प्वाइंट

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Lexus India Opens Its Service Points In Five New Cities
विस्तार के पहले चरण में, लेक्सस ने कोयंबटूर, मदुरै, कोझीकोड, पुणे और लखनऊ में अपने नए सर्विस पॉइंट खोले हैं, जबकि 7 नए टचप्वाइंट अगले साल की शुरुआत में दूसरे चरण में खुलने की उम्मीद है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 4, 2022

हाइलाइट्स

    लेक्सस इंडिया ने देश में अपने सर्विस नेटवर्क में 5 नए 'लेक्सस सर्विस पॉइंट्स' जोड़े हैं. विस्तार के पहले चरण में, लेक्सस ने कोयंबटूर, मदुरै, कोझीकोड, पुणे और लखनऊ में अपने नए सर्विस पॉइंट खोले हैं, जबकि 7 नए टचप्वाइंट अगले साल की शुरुआत में दूसरे चरण में खुलने की उम्मीद है. इन लेक्सस सर्विस पॉइंट्स पर बिक्री के बाद की सेवाएं कंपनी के अधिकांश मॉडलों के लिए दी जाएंगी. वर्तमान में मुंबई, दिल्ली, बैंगलोर, हैदराबाद, गुड़गांव, चेन्नई और चंडीगढ़ में लेक्सस सर्विस पॉइंट्स कामकाज करते हैं.

    Lexus

    लेक्सस ने भारत में 2017 में शुरुआत की थी.

    लेक्सस इंडिया के अध्यक्ष नवीन सोनी ने कहा, “शानदार और असाधारण सेवाओं को शामिल करते हुए, लेक्सस सर्विस पॉइंट हमारे अच्छी तरह से प्रशिक्षित तकनीशियनों द्वारा हमारे मेहमानों की लेक्सस कारों के लिए बढ़िया सेवा और देखभाल सुनिश्चित करेंगे. हम बिक्री के बाद की सेवाओं को मजबूत करना जारी रखेंगे और ऐसी सुविधाएं देंगे जो हमारे मेहमानों के समग्र अनुभव को बढ़ावा दें."

    यह भी पढ़ें: लेक्सस इंडिया ने बेंगलुरू में बाढ़ प्रभावित कारों के लिए लेक्सस केयर पैकेज की घोषणा की

    लेक्सस ने भारत में 2017 में शुरुआत की थी. कंपनी की मानें तो लेक्सस में, मेहमानों की जरूरतों का अनुमान लगाया जाता है और उन्हें पूरा किया जाता है. यह ब्रांड के कामकाज करने के हर तरीके में देखा जाता है, चाहे शानदार तरह से बनाई गई कारें हों कंपनी के गेस्ट एक्सपीरियंस सेंटर (जीईसी), जो मेहमानों के लिए लेक्सस लाइफस्टाइल का अनुभव करने के लिए तैयार किए गए हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल