रेनॉ काइगर, ट्राइबर और क्विड के लिमिटेड एडिशन हुए लॉन्च, बुकिंग 2 सितंबर से शुरू
हाइलाइट्स
रेनॉ ने आगामी त्योहारी सीजन से पहले काइगर, ट्राइबर और क्विड के लिमिटेड एडिशन का खुलासा किया है. कंपनी ने इन खास मॉडलों को स्टैंडर्ड कारों के मुकाबले अलग दिखाने के लिए इनमें अंदर और बाहर कुछ बदलाव किए हैं. काइगर और ट्राइबर का लिमिटेड एडिशन RxZ वेरिएंट पर उपलब्ध होगा, जबकि क्विड लिमिटेड एडिशन क्लाइंबर ट्रिम पर आधारित है. मॉडलों के लिए बुकिंग 2 सितंबर 2022 यानी आज से खोली गई है, जिसमें कहा गया है कि कीमतें पूरी तरह से फीचर्स से भरे सबसे महंगे वेरिएंट के समान होंगी.
लिमिटेड एडिशन वेरिएंट्स को सफेद रंग में कंट्रास्ट ब्लैक रूफ के साथ तैयार किया गया है.
तीनों मॉडलों में ग्रिल, हेडलैंप हाउसिंग और किनारों पर लाल रंग देखने को मिलता है. ट्राइबर और क्विड में काले रंग के व्हील कवर मिलते हैं और सी-पिलर पर लाल रंग में क्लाइंबर की बैजिंग दी गई है. काइगर लिमिटेड एडिशन में मानक सबकॉम्पैक्ट एसयूवी की तरह ही अलॉय व्हील्स मिलते हैं, लेकिन ब्रेक कैलिपर्स पर लाल रंग देखने को मिल जाता है.
यह भी पढ़ें: रेनॉ अरकाना कूपे एसयूवी भारत में बिना ढके नज़र आई
तीनों कारें के इंजन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसके अलावा, खरीदार इन कारों के खास एडिशन को मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों में खरीद सकते हैं. कीमत की बात करें तो क्विड क्लिंबर की कीमत रु. 5.54 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है, ट्राइबर RxZ की कीमत रु. 7.78 लाख है जबकि काइगर RxZ की कीमत रु.8.39 लाख रखी गई है.