भारत में लॉन्च होने वाली नई रेनॉ डस्टर की दिखी झलक, 26 जनवरी को होगी लॉन्च

एक नए टीज़र वीडियो में आगामी बिल्कुल नई एसयूवी की कुछ झलकियाँ दिखाई गई हैं, जिसमें वैश्विक स्तर पर उपलब्ध डस्टर की तुलना में कुछ देखने में स्टाइलिंग बदलाव मिलते हैं.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 26, 2025

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • भारत में लॉन्च होने वाली डस्टर का डिज़ाइन वैश्विक मॉडल से अलग होने की संभावना है
  • 26 जनवरी 2026 को होगी पेश
  • पेट्रोल के साथ डीजल या हाइब्रिड पावरट्रेन विकल्प भी मिल सकते हैं

रेनॉ इंडिया ने 26 जनवरी, 2026 को भारत में लॉन्च होने वाली बिल्कुल नई डस्टर की पहली झलक पेश की है. यह नई एसयूवी लगभग 6 साल बाद भारत में डस्टर की वापसी का प्रतीक है. कीमत डस्टर का निर्माण 2020 की शुरुआत में बंद कर दिया गया था. टीज़र वीडियो में सबसे पहले भारत में पिछले कुछ वर्षों में मूल डस्टर के बारे में विस्तार से बताया गया है. इसमें क्रेटा के आने से पहले कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट को नया रूप देने वाली मूल एसयूवी की झलक दिखाई गई है, और फिर बिल्कुल नई एसयूवी की संक्षिप्त झलकियाँ दिखाई गई हैं.

 

यह भी पढ़ें: नई रेनॉ डस्टर भारत में 26 जनवरी 2026 को होगी लॉन्च

New Renault Duster teaser 1

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि भारत के लिए नई डस्टर, डेशिया या रेनॉ ब्रांड के तहत अन्य बाजारों में बिकने वाले मॉडल से बिल्कुल अलग होगी. टीज़र में गाड़ी का सामने का हिस्सा दिखाया गया है, जहां हम इसके आकर्षक बोनट और लाइटिंग एलिमेंट के कुछ हिस्सों को देख सकते हैं, जो अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिकने वाली रेनॉ बोरेल से मिलते-जुलते लगते हैं. बोरेल एक बड़ी तीन-रो वाली एसयूवी है, जो CMF-B प्लेटफॉर्म के विकसित एडिशन पर आधारित है, जिस पर डस्टर बनी है.

 

इसके अलावा एक सीधी खड़ी पट्टी और छत की रेलिंग के स्पष्ट निशान भी दिखाई दे रहे हैं.

New Renault Duster teaser 2

पीछे की तरफ, लाइटिंग डिज़ाइन पूरी तरह से भारतीय मॉडल के लिए अद्वितीय है, जिसमें पीछे की चौड़ाई में फैली एक लाइटबार सेंटर में रेनॉ लोगो पर मिलती है. एक रियर वाइपर और रूफ-माउंटेड स्पॉइलर भी देखा जा सकता है.

 

रेनॉ भारत में बिकने वाले मॉडल को अपने वैश्विक मॉडल से अलग दिखाने की पूरी कोशिश कर रही है, इसलिए हम उम्मीद कर सकते हैं कि भारतीय खरीदारों की पसंद के अनुरूप एसयूवी के कैबिन में भी कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए जाएंगे. हालांकि, फिलहाल इंजन विकल्पों के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि एसयूवी में कम से कम पेट्रोल इंजन का विकल्प जरूर मिलेगा. डीजल या हाइब्रिड तकनीक पर विचार किया जाएगा या नहीं, यह देखना बाकी है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

रेनो न्यू डस्टर पर अधिक शोध

रेनो न्यू डस्टर

एक्सपेक्टेड प्राइस : ₹ 12 - 15 लाख

एक्सपेक्टेड लॉन्च : Jan 26, 2026

लोकप्रिय रेनो मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें