होंडा डियो स्पोर्ट्स लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च हुआ, कीमत Rs. 68,317 से शुरु
हाइलाइट्स
होंडा ने भारत में डियो 110cc स्कूटर का लिमिटेड स्पोर्ट्स एडिशन लॉन्च किया है. लिमिटेड वेरिएंट को नियमित डियो की तुलना में कुछ बदलाव मिलते हैं, हांलाकि इसकी तकनीक में कुछ नया नही है. स्पोर्ट्स एडिशन दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है, स्टैंडर्ड और डीलक्स की जिनकी कीमत रु 68,317 और रु 73,317 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. डियो स्पोर्ट्स स्टैंडर्ड की कीमत नियमित डियो स्टैंडर्ड से लगभग रु 500 ज़्यादा है, जबकि स्पोर्ट्स डीलक्स की कीमत मानक डीलक्स की तुलना में लगभग रु 2,000 अधिक है.
स्पोर्ट्स डीलक्स की कीमत मानक डीलक्स की तुलना में लगभग रु 2,000 अधिक है.
होंडा ने स्पेशल एडिशन डियो को नई पोशाक के साथ ज़्यादा मिली स्पोर्टी अपील के अलावा नए डुअल-टोन रंग विकल्प भी दिए हैं. इसमें ब्लैक के साथ स्ट्रोंटियम सिल्वर मैटेलिक और ब्लैक के साथ स्पोर्ट्स रेड शामिल हैं. स्कूटर के पिछले सस्पेंशन में स्प्रिंग को भी अब पेंट किया गया है. जबकि स्टैण्डर्ड वैरिएंट में केवल दो नए रंग विकल्प मिलते हैं, वहीं डीलक्स काले अलॉय व्हील्स के साथ उपलब्ध है जिनको स्टैण्डर्ड डियो पर नहीं पेश किया गया है.
यह भी पढ़ें: भारत में डीलरशिप पर नज़र आई होंडा CRF300L एडवेंचर मोटरसाइकिल
फीचर्स स्टैंडर्ड मॉडल जैसे ही हैं जिसमें डिलक्स में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलैम्प्स और 3-स्टेप इको इंडिकेटर शामिल हैं. ताकत पहले की तरह ही 110cc, फ्यूल इंजेक्टेड सिंगल सिलेंडर इंजन से आती है.