carandbike logo

2024 में लॉन्च हो सकती हैं टाटा मोटर्स की ये 4 इलेक्ट्रिक एसयूवी, यहां देखें लिस्ट

clock-icon

3 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Listed: Tata Motors' Four New Electric SUVs Coming In 2024
टाटा मोटर्स ने ईवी सेग्मेंट में बढ़त बना ली है और अपनी बढ़त बनाए रखने के लिए, कार निर्माता वर्ष 2024 में कुछ इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने के लिए तैयार है. लिस्ट में दी गईं सभी ईवी काफी हद तक एसयूवी बॉडी स्टाइल में हैं.
author

द्वारा ध्रुव अत्री

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 4, 2024

हाइलाइट्स

    टाटा मोटर्स ने ईवी सेग्मेंट में बढ़त बना ली है और अपनी बढ़त बनाए रखने के लिए, कार निर्माता वर्ष 2024 में कुछ इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने के लिए तैयार है. यहां देखें कि क्या उम्मीद की जा सकती है.

     

    यह भी पढ़ें: टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में 2.34 लाख वाहनों की बिक्री दर्ज की

    Tata Punch CNG 2023 01 12 T03 28 21 381 Z

    संदर्भ के लिए टाटा पंच दिखाई गई है

    टाटा पंच ईवी
    टाटा के अल्फा आर्किटेक्चर पर आधारित, पंच ईवी को कई बार टैस्टिंग के दौरान देखा गया है. लेकिन हम जल्द ही आने वाले महीनों में प्रोडक्शन-मॉडल देखेंगे. उम्मीद है कि इसमें बंद ग्रिल, नई बैजिंग और एयरो व्हील जैसी ईवी-खासियतों वाले बदलाव होंगे. टाटा पंच ईवी के दो बैटरी विकल्पों में आने की संभावना है, जहां महंगे वैरिएंट को 350+ किमी की दावा की गई रेंज मिल सकती है. हमें उम्मीद है कि कीमतें ₹12 लाख (एक्स-शोरूम) के आसपास शुरू होंगी.

    Tata Harrier EV side 2023 01 11 T13 52 15 118 Z

    टाटा हैरियर ईवी
    अगर आप हैरियर ऑल-व्हील ड्राइव चाहते हैं तो आपका इंतजार हैरियर EV के साथ खत्म हो जाएगा जिसमें डुअल मोटर सेटअप होगा, यानी प्रत्येक एक्सल पर एक मोटर होगी. हमने इसे ऑटो एक्सपो 2023 में देखा और इसे अंतिम रूप में देखने के लिए काफी उत्साहित हैं. बैटरी और मोटर के बारे में जानकारी फिलहाल काफी कम हैं लेकिन हमें उम्मीद है कि इसकी रेंज 500 किमी से अधिक होगी. उम्मीद है कि फीचर्स की सूची नई हैरियर के समान होगा जैसे कि 12.3 इंच टचस्क्रीन, डुअल-ज़ोन एसी, 7 एयरबैग और ADAS फीचर्स आदि. लॉन्च इस साल की पहली छमाही में होने की संभावना है और कीमतें लगभग ₹28 लाख (एक्स-शोरूम) हो सकती हैं.

    tn4ruqg8 tata curvv ev 625x300 06 April 22 2022 09 18 T07 12 44 621 Z

    टाटा कर्व 
    हमने इसे कॉन्सेप्ट फॉर्म में कई बार देखा है और प्रोडक्शन-स्पेक मॉडल को जल्द ही बाजार में लाया जाएगा. कर्व ईवी, नेक्सॉन ईवी और हैरियर ईवी के बीच में खड़ी होगी और नई पीढ़ी के 2 ईवी प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. कर्व से लगभग 500 किमी से अधिक की दावा की गई सीमा की अपेक्षा करें. फीचर्स नेक्सॉन ईवी के समान होंगे जैसे 12.25-इंच टचस्क्रीन, क्रिस्प विजुअल के साथ ड्राइवर डिस्प्ले, एयर प्यूरीफायर और टच सेंसिटिव क्लाइमेट कंट्रोल फ़ंक्शन आदि. इसके अलावा, ADAS फीचर्स को भी कर्व के साथ शुरू किया जाना चाहिए. हैरियर ईवी की शुरुआत के बाद लॉन्च के साथ कीमतें लगभग ₹20 लाख से शुरू हो सकती हैं.

    Tata Safari EV 2

    टाटा सफारी ईवी
    यदि आप तीन-रो वाली ईवी चाहते हैं तो टाटा के पास सफारी ईवी के रूप में आपके लिए कुछ हो सकता है. कार के डीजल वैरिएंट से इसे अलग दिखाने के लिए इसमें कई अंतर होंगे. फीचर्स में डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, रियर वेंटिलेटेड सीटें और ADAS के साथ-साथ V2L या व्हीकल टू लोड फंक्शन जैसे कुछ बदलाव और शायद मौजूदा सफारी में 12.3-इंच यूनिट से बड़ी टचस्क्रीन शामिल होगी. बैटरी पैक और मोटर का आकार हैरियर ईवी के समान होने की संभावना है, लेकिन बड़े आयामों और भारी वजन को देखते हुए, दावा की गई सीमा थोड़ी कम हो सकती है और हाँ, यह ऑल व्हील ड्राइव अवतार में भी आ सकता है. हमें उम्मीद है कि टाटा सफारी ईवी के लिए लगभग ₹32 लाख (एक्स-शोरूम) कीमत रखेगी और 2024 के अंत तक लॉन्च करेगी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल