carandbike logo

भारत में बनी रेनॉ काइगर सबकॉम्पैक्ट एसयूवी दक्षिण अफ्रीका में बिकनी शुरु हुई

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Made-In-India Renault Kiger Subcompact SUV Goes On Sale In South Africa
भारत में बनी काइगर सबकॉम्पैक्ट SUV को दक्षिण अफ्रीका में तीन ट्रिम्स - Life, Zen और Intens में पेश किया गया है. कार में 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन के विकल्प हैं.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 12, 2021

हाइलाइट्स

    भारत में बनी रेनॉ काइगर सबकॉम्पैक्ट SUV की हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में बिक्री शुरु हो गई है. रेनॉ इंडिया ने पिछले महीने दक्षिण अफ्रीकी बाजार के लिए एसयूवी का निर्यात शुरू किया था, जिसमें ब्रांड ने चेन्नई बंदरगाह से 760 कारों का पहला बैच भेजा. काइगर के लिए नेपाल के बाद दक्षिण अफ्रीका दूसरा निर्यात बाजार है. हम एक आधिकारिक बयान के लिए कंपनी के पास पहुंचे, लेकिन अभी तक रेनॉ इंडिया को भेजे गए हमारे ईमेल का जवाब नही आया है.

    82ne016g

    काइगर की कीमत टैक्स लगने से पहले 199,900 रैंड और 289,900 रैंड के बीच रखी गई है

    कार निर्माता ने अपनी दक्षिण अफ्रीकी वेबसाइट पर एसयूवी के सभी वेरिएंट और कीमतों की जानकारी दी है. इसके अनुसार, कार को तीन ट्रिम्स - Life, Zen और Intens में पेश किया गया है. इंजन और ट्रांसमिशन विकल्पों के आधार पर कुल सात वेरिएंट्स की बिक्री पर हैं. काइगर की कीमत टैक्स लगने से पहले 199,900 रैंड और 289,900 रैंड के बीच रखी गई है, जो वर्तमान एक्सचेंज दरों के अनुसार लगभग ₹ 10.34 लाख से ₹ ​​15 लाख के बीच है.

    यह भी पढ़ें: 2021 रेनॉ क्विड भारत में की गई लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 4.06 लाख

    फीचर्स की बात करें तो डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप, अलॉय व्हील, एलईडी टेललाइट्स, मस्कुलर एक्सटीरियर स्टाइलिंग और डुअल-टोन बॉडी कलर विकल्प मिलते हैं. अंदर, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है. सुरक्षा के लिए, एसयूवी को एबीएस और ईएससी, रियर पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, ईएसपी, रियर पार्क डिस्टेंस सेंसर और टॉप ट्रिम पर चार एयरबैग मिलते हैं. इंजन विकल्पों में 1.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मोटर शामिल हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल