2024 की अंतम तिमाही में महाराष्ट्र में बिकीं सबसे अधिक कारें, दोपहिया बिक्री में यूपी सबसे आगे
हाइलाइट्स
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स ने राज्यों के हिसाब से अक्टूबर-दिसंबर 2023 के बीच वाहन बिक्री आंकड़ों का खुलासा किया है. इनसे पता चला कि इस दौरान उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा ऑटो बाजार था, इसके बाद महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु और राजस्थान थे.
2024 की अंतिम तिमाही में कुल मिलाकर देश में 61,65,997 वाहनों की बिक्री हुई.
2024 की अंतिम तिमाही में बिकी सभी कारों में से 11.96 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ महाराष्ट्र सबसे आगे रहा. उत्तर प्रदेश 10.04 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर रहा, वहीं गुजरात 8.46 प्रतिशत, कर्नाटक 7.07 प्रतिशत और तमिलनाडु 6.61 प्रतिशत पर रहे. 5.94 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली कारों के लिए सातवां सबसे बड़ा बाजार था.
यह भी पढ़ें: जनवरी में भारत में कुल वाहन बिक्री 15% बढ़ी: ऑटो संघ
दोपहिया वाहनों की बात करें तो 14.35 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा बाजार था. महाराष्ट्र 10.98 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जिसके बाद मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और राजस्थान रहे. यूपी ने तिपहिया सेगमेंट में भी पहला स्थान हासिल किया, जहां राज्य की 12.75 प्रतिशत हिस्सेदारी थी.