महिंद्रा ने इज़राइली कंपनी के साथ इलैक्ट्रिक कमर्शियल वाहन बनाने के लिए MoU पर हस्ताक्षर किया
हाइलाइट्स
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने दुनिया के कई बाजारों के लिए इलैक्ट्रिक कमर्शियल वाहन बनाने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. इसमें दूसरी हिस्सेदार आरईई ऑटोमोटिव नाम की इज़राइली कंपनी है और इसके तहत महिंद्रा आरईई की तकनीकी सूझभूझ का फायदा उठाएगी. REE ने इलेक्ट्रिक वाहन कॉर्नर मॉड्यूल और प्लेटफॉर्म तकनीक बनाई है जहां पॉवरट्रेन, सस्पेंशन और स्टीयरिंग घटकों को पहिए के आर्च में फिट किया है. इस तकनीक के साथ महिंद्रा की वाहन डिजाइन, इंजीनियरिंग, सोर्सिंग क्षमता और पलांट जुड़ेंगे और गठजोड़ से दोनो कंपनियों को फायदा होगा.
महिंद्रा की दुनिया के कई देशों में उपस्थिति REE के काफी काम आएगी.
REE की दुनिया भर में हर साल दो से ढाई लाख इलैक्ट्रिक कमर्शियल वाहनों की मांग रहती है और महिंद्रा इसको पूरा करने में मदद करेगी. इसमें महिंद्रा की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बिक्री भी शामिल होगी. कंपनी के मुताबिक वैश्विक स्तर पर और भारत में बढ़ी मांग का समर्थन करने के लिए उत्पादन को और बढ़ाया जाएगा. महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटो और फार्म सेक्टर के कार्यकारी निदेशक राजेश जेजुरिकर ने कहा, “आरईई के साथ हमारे सहयोग से हम नए युग के वाहनों को लाने की क्षमता बना पाएंगे. हमारी पारंपरिक वाहन डिज़ाइन और इंजीनियरिंग REE के कॉर्नर मॉड्यूल और प्लेटफॉर्म के साथ मिलकर ग्राहकों की जरूरतों को पूरा कर कर पाएगी."
यह भी पढ़ें: 2020 महिंद्रा मराज़ो BS6 भारत में की गई लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 11.25 लाख
आरईई सह-संस्थापक और प्रमुख कार्यकारी अधिकारी डैनियल बरेल न कहा, “महिंद्रा जैसी एक कंपनी हमारे बढ़ते भागीदारों के नेटवर्क में शामिल हो रहा ही, यह हमें अपनी EV तकनीक को तेज़ी से और बड़े पैमाने पर फैलाने की अनुमति देगा". जहां REE इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में महिंद्रा की क्षमताओं को बढ़ाएगी वहीं महिंद्रा की दुनिया के कई देशों में उपस्थिति REE के काफी काम आएगी.