carandbike logo

महिंद्रा ने प्रताप बोस को अपने नए वैश्विक डिज़ाइन केंद्र का प्रमुख बनाया

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Mahindra Appoints Pratap Bose To Head Its New Global Design Organisation
महिंद्रा ने अपने नए वैश्विक डिजाइन संगठन का नेतृत्व करने के लिए प्रताप बोस को कार्यकारी उपाध्यक्ष और मुख्य डिजाइन अधिकारी नियुक्त किया है. बोस कंपनी के भारतीय डिजाइन स्टूडियो के साथ-साथ यूके के वैश्विक डिजाइन केंद्र के भी प्रमुख होंगे.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 11, 2021

हाइलाइट्स

    हमने आपको सबसे पहले यह बताया था कि टाटा मोटर्स के पूर्व डिज़ाइन प्रमुख, प्रताप बोस महिंद्रा के नए वैश्विक डिजाइन केंद्र का नेतृत्व करने के लिए कंपनी में शामिल होंगे. हमारी रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए, महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आज प्रताप बोस को अपने नए वैश्विक डिजाइन संगठन का नेतृत्व करने के लिए कार्यकारी उपाध्यक्ष और मुख्य डिजाइन अधिकारी के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है. बोस कंपनी के नए वैश्विक डिजाइन केंद्र, महिंद्रा एडवांस्ड डिजाइन यूरोप (MADE) से काम करेंगे, जिसे यूके वेस्ट मिडलैंड्स में कोवेंट्री में बनाया किया जा रहा है. बोस यूके केंद्र के साथ-साथ मौजूदा महिंद्रा इंडिया डिजाइन स्टूडियो का भी नेतृत्व करेंगे.

    a6u1b83o

    प्रताप बोस ने कुछ समय पहले टाटा मोटर्स को अलविदा कहा था. 

    प्रताप बोस महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड में ऑटो और फार्म सेक्टर के कार्यकारी निदेशक राजेश जेजुरिकर को रिपोर्ट करेंगे. नई नियुक्ति पर बात करते हुए, जेजुरिकर ने कहा, "हम अपनी ऑटो और कृषि क्षेत्रों की विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण मोड़ पर हैं. अगले पांच सालों में लॉन्च होने वाले 23 नए वाहन हमारी डिजाइन और इंजीनियरिंग की क्षमता को सामने लाएंगे. प्रताप को टीम में रखने से हमारी डिजाइन क्षमता मजबूत होगी, हमारे वाहन बेहतर होंगे और हमारे ग्राहक बढ़ेंगे. हम उनका स्वागत करते हुए बहुत उत्साहित हैं."

    यह भी पढ़ें: प्रताप बोस ने टाटा मोटर्स डिज़ाइन चीफ के पद से इस्तीफा दिया, जानें इनके बारे में

    पिछले 3-4 सालों में टाटा मोटर्स का हुलिया पूरे देश के साथ दुनिया ने बदलते देखा है जिसमें प्रताप बोस का बहुत बड़ा हाथ रहा है. भारत ही नहीं, पूरी दुनिया की नज़रों में प्रताप बोस का काम चढ़ चुका है और यही वजह है कि इनका चयन 2021 वर्ल्ड कार अवॉर्ड्स में वर्ल्ड कार पर्सन ऑफ दी ईयर के अंतिम दावेदारों के रूप में भी हुआ .

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल