carandbike logo

महिंद्रा ने लॉन्च किया नया सुप्रो एक्सेल, कीमत Rs. 6.61 लाख से शुरू

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Mahindra Launches New Supro Excel; Price Starts At Rs. 6.61 Lakh
महिंद्रा एंड महिंद्रा, जो छोटे कमर्शियल वाहनों में बाजार में लीडर है, ने पहली बार 2015 में सुप्रो लॉन्च किया था और 200,000 से अधिक यूनिंट्स बेच चुका है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 18, 2024

हाइलाइट्स

    महिंद्रा एंड महिंद्रा, जो कि छोटे कमर्शियल वाहनों में बाजार में अग्रणी है, ने अपना नया सुप्रो एक्सेल मिनी ट्रक लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे डीज़ल और सीएनजी दोनों अवतारों में पेश किया है,  जहां डीज़ल वैरिएंट की कीमत ₹6.61 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं, वहीं सुपर एक्सेल डुओ सीएनजी की कीमत ₹6.94 लाख (एक्स-शोरूम) तय की गई है. महिंद्रा ने पहली बार साल 2015 में सुप्रो को लॉन्च किया था और तब से अब तक कंपनी इसकी 200,000 से अधिक यूनिट्स बेच चुकी है. " कंपनी ने कहा यह लॉन्च सब-2-टन सेगमेंट में महत्वपूर्ण प्रगति का प्रतीक है, जो व्यापार को सशक्त बनाने और भारत में अंतिम-मील कनेक्टिविटी को बदलने पर हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है."

     

    यह भी पढ़ें: महिंद्रा जीतो स्ट्रॉन्ग की पहली सवारी: छोटा लेकिन दमदार

     

    सुप्रो एक्सेल डीज़ल की टैंक क्षमता 30 लीटर है और यह 23.6 किलोमीटर/प्रतिलीटर के माइलेज के दावे के साथ पेश किया गया है, वहीं कंपनी ने कहा कि यह सेग्मेंट में पहली बार 3 सीएनजी सिलेंडरों 45+30+30 लीटर के साथ आता है जिससे इसके सीएनजी टैंक की क्षमता 105 लीटर हो जाती है, और एक बार टैंक फुल करने पर यह 500 किमी तक चलने में सक्षम है. कंपनी का कहना है कि सुप्रो एक्सेल सीएनजी पर 24.88 प्रति/किलोग्राम का दमदार माइलेज देता है और यह उपयोगकर्ताओं को ज्यादा चलाओ, ज्यादा कमाओ की तर्ज पर अधिक मुनाफा देने में सक्षम है. सु्प्रो एक्सेल डीज़ल पर 900 किलोग्राम पेलोड क्षमता के साथ आता है, जबकि सीएनजी पर पेलोड क्षमता 750 किलोग्राम दी गई है.

    2

    डिजाइन और फीचर्स की बात करें तो नए मिनी ट्रक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एडजेस्टेबल कुशन सीट्स, स्लाइडिंग रियर विंडो,  13 इंच के अलॉय व्हील और चौकोर हैडलैंप दिये गए हैं. इसमें सामने के पहियों में डिस्क ब्रेक व पीछे के पहियों में ड्रम ब्रेक मिलते हैं, जबकि महिंद्रा सुप्रो का डेक साइज़ 8.2 फीट है और इसका व्हीलबेस 2050 मिमी दिया गया है और यह तीन रंग विकल्प के साथ आएगा, जिसमें, रीगल ब्लू, डायमंड व्हाइट और क्रिमसन रेड शामिल हैं. महिंद्रा ने सुप्रो एक्सेल पर 3 साल या 36,000 किमी की वारंटी की पेशकश भी की है.

    1

    सु्प्रो एक्सेल सीएनजी और डीज़ल दोनों ही मॉडल में  909 सीसी के 2 सिलेंडर डायरेक्ट इंजेक्शन इंजन के साथ आता है, जो सुप्रो एक्सेल को डीज़ल पर 26 बीएचपी की ताकत और 55 एनएम का टॉर्क बनाने में सक्षम बनाता है, जबकि सीएनजी पर यह आंकड़ा 27 बीएचपी और 60 एनएम तक पहुंच जाता है. दोनों में ही आपको 5 स्पीड ट्रांसमिशन का विकल्प देखने को मिलेगा.  
     

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल