carandbike logo

महिंद्रा ने एक्सयूवी 300 के दो नए वैरिएंट लॉन्च किए

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Mahindra Launches New Variants For Its XUV300
एक्सयूवी 300 को अब दो नए वैरिएंट के साथ पेश किया गया है, जिसमें एक बेस-वैरिएंट W2 है और एक W4 वैरिएंट शामिल है. अब W4 वैरिएंट 1.2-लीटर एसस्टालियन TGDi इंजन के साथ पेश की गई है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 10, 2023

हाइलाइट्स

    महिंद्रा ने XUV300 के दो नए वैरिएंट लॉन्च किए हैं. इस नए बेस W2 वैरिएंट की कीमत ₹7.99 लाख  है और  W4 टर्बोस्पोर्ट वैरिएंट की कीमत ₹9.29 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. इसके अलावा भारतीय वाहन निर्माता ने सभी W4 वैरिएंट को सनरूफ दी गई है जो केवल एसयूवी के सबसे महंगे वैरिएंट में उपलब्ध थी.

    XUV 300

    पहले टर्बो-पेट्रोल मोटर केवल W6 के बाद में उपलब्ध थी. लेकिन अब ब्रांड ने अब इस इंजन को W4 में पेश किया है. 1.2-लीटर एमस्टालियन TGDi पेट्रोल इंजन 96kW ताकत और 250Nm का टॉर्क बनाती है और 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है. इसके अलावा एसयूवी केवल 6 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. W2 वैरिएंट पहले से ही बिक्री पर मौजूद 1.2-लीटर इंजन के साथ आएगा.

    Mahindra XUV 300 Turbo Sport

    फीचर्स की बात करें तो एक्सयूवी 300 आराम और सुरक्षा फीचर्स की एक पूरी सूची के साथ आती है. इनमें एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, डुअल-ज़ोन टैम्प्रेचर कंट्रोल, कनेक्टेड कार तकनीक, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, एक बड़ी टचस्क्रीन डिस्प्ले, ऐप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो और क्रूज़ कंट्रोल शामिल हैं. इसके अलावा, यह छह एयरबैग, चार-डिस्क ब्रेक, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट और फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर के साथ आता है.

    Calendar-icon

    Last Updated on August 10, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल