कोरोनावायरस की लड़ाई में महिंद्रा ने बनाया एक नया यंत्र
हाइलाइट्स
कोरोनावायरस की लड़ाई में महिंद्रा एंड महिंद्रा किसी तरह की ढील देने के लिए तैयार नहीं है. वेंटिलेटर, फेस शील्ड और फेस मास्क बनाने के बाद अब कंपनी ने बीमारी से निपटने के लिए एक नया यंत्र बनाया है. नए एयरोसोल बॉक्स को अमेरिका में महिंद्रा की इन-हाउस टीम द्वारा डिजाइन किया गया है और यह मेडिकल टीमों को तेजी से फैलने वाली महामारी से बचाने में मदद करेगा. कंपनी ने शनिवार से इस एयरोसोल बॉक्स को अपने नासिक प्लांट में बनाना शुरू कर दिया है.
महिंद्रा के इस एयरोसोल बॉक्स को पानी के जेट की मदद से एक मिनट से भी कम समय में बनाया जा सकता है. इसके अलावा अस्पताल में भी इसको आसानी से असेंबल कर सकते हैं. इसकी लीक-प्रूफ डिज़ाइन डॉक्टरों और नर्सों को रोगियों की खांसी की बूंदों से बचाएगी. महिंद्रा एंड महिंद्रा के एमडी डॉ पवन गोयनका ने कंपनी की इस अगली पेशकश की जानकारी सोशल मीडीया पर दी. उन्होनें यह भी बताया कि कंपनी अब तक करीब 80,000 फेस देश भर में चिकित्सा कर्मचारियों को बांट चुकी है.
देश भर में अपने 8 अलग-अलग प्लांट्स में कंपनी फेस शील्ड बना रही है
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 30 मार्च, 2020 को मेडिकल स्टाफ के लिए फेस शील्ड्स की असेंबली की शुरुआत की थी. घातक कोरोनावायरस से लड़ने के लिए देश भर में अपने 8 अलग-अलग प्लांट्स में कंपनी फेस शील्ड बना रही है. इस फेस शील्ड की देश भर के मेडिकल स्टाफ द्वारा सराहना की जा रही है. इसके आलावा कंपनी ने AIR100 नाम का एक सस्ता वेंटिलेटर भी बनाया है जिसकी आजकल टेस्टिंग चल रही है. इसकी कीमत रु 7,500 से भी कम रखी जाएगी.