carandbike logo

उत्पादन के लिए तैयार पहियों के साथ महिंद्रा थार 5-डोर को टेस्टिंग के दौरान देखा गया

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Mahindra Thar 5-Door With Production-Ready Wheels Caught Testing
महिंद्रा थार 5-डोर 2024 में लॉन्च से पहले धीरे-धीरे उत्पादन रुप में आ रही है
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 25, 2023

हाइलाइट्स

    महिंद्रा थार 5-डोर 2024 में बाजार में आने के लिए तैयार है और यह साल के सबसे बड़े लॉन्च में से एक होगी. थार के इस लंबे व्हीलबेस वाले मॉडल को कई मौकों पर परीक्षण के दौरान देखा गया है और मौजूदा थार 3-डोर की तुलना में इसमें कई बदलाव किए गए हैं. अब नई तस्वीरों में एसयूवी के नए अलॉय व्हील्स को देखा जा सकता है. ये उत्पादन के लिए बनाए गए लग रहे हैं और प्रीमियम लुक के लिए इन्हें डायमंड-कट फिनिश मिल सकती है. 

    Mahindra Thar 5 Door With Production Ready Wheels Caught Testing 1

    उम्मीद है कि कीमतें रु 20 लाख (एक्स-शोरूम) से कम पर शुरू होंगी. 
     


    टेस्ट कार में गोलाकार डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप भी लगी हैं, जो इसके उत्पादन के करीब होने का इशारा करती हैं. थार 5-डोर में लंबे व्हीलबेस और दरवाजों के चलते बेहतर पिछली रो और ज़्यादा बड़ा बूट भी मिलेगा. 


    यह भी पढ़ें: महिंद्रा ने अर्माडा सहित थार 5 डोर के लिए 7 नामों को ट्रेडमार्क करवाया 
     

    इंजन और गियरबॉक्स विकल्प पहले जैसे ही रहने की संभावना है लेकिन हमें यह देखना होगा कि क्या निचले वेरिएंट को थार 3-डोर की तरह रियर-व्हील ड्राइव (आरडब्ल्यूडी) वेरिएंट मिलेगा. उम्मीद है कि कीमतें रु 20 लाख (एक्स-शोरूम) से कम पर शुरू होंगी. 

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल