1.5 लीटर डीज़ल इंजन के साथ महिंद्रा थार का नया 4x2 वैरिएंट जल्द होगा लॉन्च
हाइलाइट्स
महिंद्रा अपनी लोकप्रिय एसयूवी थार के लिए एक नया एंट्री-लेवल वैरिएंट तैयार कर रही है, जिसमें फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम नहीं होगा. नया वैरिएंट, जिसकी जानकारी ऑनलाइन एक वीडियो में सामने आई थी. कुछ छोटे बदलावों के साथ इसमें एक छोटा डीजल इंजन भी देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें: 5 डोर महिंद्रा थार टेस्टिंग के दौरान फिर आई नज़र, दिखी कैबिन की झलक
डिजाइन की बात करें तो इसमें एकमात्र बदलाव पीछे 4x4 के बैज की अनुपस्थिति होगी. मानक थार के 4x4 के लीवर की जगह कैबिन में समान रखने के लिए एक अतिरिक्त जगह दी गई है. बाकी फीचर्स की सूची 4x4 मॉडल से अपरिवर्तित रहने की उम्मीद है.
सबसे बड़े बदलाव इसके इंजन पर आधारित हैं. 4x4 सिस्टम के अलावा नए 4x2 वैरिएंट में एक छोटा डीजल इंजन मिलेगा, जबकि 4x4 मॉडल को परिचित 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन के साथ पेश किया जाता है, थार का 4x2 वैरिएंट एक छोटे 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ होगा. लीक हुई जानकारी के अनुसार, नया इंजन 117 बीएचपी ताकत और 300 एनएम का पीक टार्क पैदा करेगा, जो स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले 13 बीएचपी कम है, हालांकि टॉर्क 2.2-लीटर डीजल के समान ही है.
2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के विवरण की जानकारी भी मिली है, हालांकि एसयूवी को 4x4 मॉडल से कोई बदलाव नहीं मिलता है. दिये गए विवरण में गियरबॉक्स विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक शामिल हैं. उम्मीद है कि महिंद्रा जल्द ही नए वैरिएंट के लॉन्च की तारीख की घोषणा करेगी.