महिंद्रा U321 का आधिकारिक नाम 31 जुलाई को आएगा सामने, जल्द लॉन्च होगी MPV
महिंद्रा ने इस कार के आधिकारिक नाम की घोषणा करने वाली है. देश में इस मल्टी पर्पस व्हीकल का अधिकारिक नाम क्या होगा यह 31 जुलाई 2018 को साझा किया जाएगा.
हाइलाइट्स
महिंद्रा ने इस कार के आधिकारिक नाम की घोषणा करने की तारीख निर्धारित कर ली है. भारत में इस मल्टी पर्पस व्हीकल का अधिकारिक नाम क्श होगा यह 31 जुलाई 2018 को साझा किया जाएगा. इस आयोजन में कंपनी के ऑटोमोटिव सैक्टर के मैनेजिंग डायरेक्टर पवन गोएनका और प्रेसिडेंट राजन वाधेरा की मौजूदगी में सम्पन्न होगा. महिंद्रा आने वाले समय में अपनी बड़े आकार का मल्टीपर्पज़ वाहन लॉन्च करने वाली है यह महिंद्रा की भारत में सबसे महंगी MPV होगी. अनुमान लगाया जा रहा है कि महिंद्रा भारत में इस MPV को सितंबर 2018 में लॉन्च करेगी.
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इस कार में क्रोम वर्क वाली ग्रिल के साथ प्रोजैक्टर लाइट वाले हैडलैंप्स, फॉगलैंप्स के साथ एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स दी हैं. कार में बड़े टेलगेट के साथ एलईडी टेललैंप्स और ठत की तरफ लगे एलईडी ब्रेक लाइट दिया गया है. हमने पहले भी आपको इस कार के एक्सटीरियर के साथ कार के केबिन की जानकारी भी दी थी और वाकई महिंद्रा ने इस का को काफी बेहतर तरीके से किया है. कंपनी ने कार में अच्छी डिज़ाइन वाला 2-टोन डैशबोर्ड लगाया है, कार के सेंट्रल पैनल्स पिआनो ब्लैक कलर के हैं.
ये भी पढ़ें : मारुति सुज़ुकी नई जनरेशन अर्टिगा की टेस्टिंग भारत में जारी, जानें कितनी अलग है SUV
महिंद्रा U321 में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया गया है जिसके उूपर सेंट्रल एसी वेन्ट्स लगाई हैं. यह MPV ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील, ट्विन-पॉट इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर और बड़े आकार की एयर कंडीशन वेन्ट्स से लैस होगी. कार के केबिन में फैब्रिक अपहोल्सट्री के साथ आर्मरेस्ट और ऐसे ही बहुत सारे आरामदायक पार्ट लगाए हैं. पावर की बात करें तो महिंद्रा U321 में बिल्कुल नया 1.6-लीटर डीजल और पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. यह इंजन 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस हो सकता है और इसके साथ ही कंपनी 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी विकल्प के तौर पर दे सकती है. भारत में इस कार का मुकाबला टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और टाटा हैक्सा जैसी जानदार SUV से होगा.
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इस कार में क्रोम वर्क वाली ग्रिल के साथ प्रोजैक्टर लाइट वाले हैडलैंप्स, फॉगलैंप्स के साथ एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स दी हैं. कार में बड़े टेलगेट के साथ एलईडी टेललैंप्स और ठत की तरफ लगे एलईडी ब्रेक लाइट दिया गया है. हमने पहले भी आपको इस कार के एक्सटीरियर के साथ कार के केबिन की जानकारी भी दी थी और वाकई महिंद्रा ने इस का को काफी बेहतर तरीके से किया है. कंपनी ने कार में अच्छी डिज़ाइन वाला 2-टोन डैशबोर्ड लगाया है, कार के सेंट्रल पैनल्स पिआनो ब्लैक कलर के हैं.
ये भी पढ़ें : मारुति सुज़ुकी नई जनरेशन अर्टिगा की टेस्टिंग भारत में जारी, जानें कितनी अलग है SUV
महिंद्रा U321 में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया गया है जिसके उूपर सेंट्रल एसी वेन्ट्स लगाई हैं. यह MPV ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील, ट्विन-पॉट इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर और बड़े आकार की एयर कंडीशन वेन्ट्स से लैस होगी. कार के केबिन में फैब्रिक अपहोल्सट्री के साथ आर्मरेस्ट और ऐसे ही बहुत सारे आरामदायक पार्ट लगाए हैं. पावर की बात करें तो महिंद्रा U321 में बिल्कुल नया 1.6-लीटर डीजल और पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. यह इंजन 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस हो सकता है और इसके साथ ही कंपनी 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी विकल्प के तौर पर दे सकती है. भारत में इस कार का मुकाबला टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और टाटा हैक्सा जैसी जानदार SUV से होगा.
# Mahindra U321 MPV# Mahindra U321# Mahindra U321 Name# Mahindra cars# Mahindra & Mahindra# Upcoming Mahindra Cars# Cars# Auto Industry# Upcoming SUVs
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.