carandbike logo

महिंद्रा XUV 3XO की कीमतें रु.30,000 तक बढ़ीं, कीमत अब रु.7.79 लाख से शुरू

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Mahindra XUV 3XO Prices Hiked By Up To Rs 30,000; Range Now Start At Rs 7.79 Lakh
महिंद्रा ने लॉन्च के बाद पहली बार XUV 3XO कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमतों में बढ़ोतरी की है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 9, 2024

हाइलाइट्स

  • XUV 3XO की कीमत में रु.30,000 तक की बढ़ोतरी की गई
  • सबसे महंगे वैरिएंट के लिए कीमतें अपरिवर्तित रहेंगी
  • कीमत में बढ़ोतरी का असर चुनिंदा वैरिएंट पर पड़ता है

महिंद्रा ने अप्रैल 2024 में XUV 3XO को रु.7.49 लाख से रु.15.49 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था. अब, ऐसा प्रतीत होता है कि प्रारंभिक योजना समाप्त हो गई है, और इस प्रकार महिंद्रा ने कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमतों में रु.30,000 तक की बढ़ोतरी की है.

 

यह भी पढ़ें: पहली महिंद्रा थार रॉक्स नीलामी में रु.1.31 करोड़ में बिकी, आकाश मिंडा ने लगाई सबसे ज्यादा बोली

Mahindra 3 XO 21

MX1, MX2 1.2-लीटर पेट्रोल MT और AX5 1.2-लीटर AT वैरिएंट में क्रमशः रु.30,000 की अधिकतम बढ़ोतरी हुई है. इस बीच, MX2 Pro 1.2-लीटर पेट्रोल MT/AT, MX3 1.2-लीटर पेट्रोल MT/AT, और AX5L 1.2-लीटर पेट्रोल MT/AT वर्जन रु.25,000 तक महंगे हो गए हैं. इसी तरह, MX2 Pro 1.5-लीटर डीजल MT, MX3 1.5-लीटर डीजल MT/AMT, और AX5 1.5-लीटर डीजल MT/AMT वैरिएंट की कीमतों में क्रमशः रु.10,000 की बढ़ोतरी हुई है.

Mahindra 3 XO 2

XUV 3XO को नौ वेरिएंट, MX1, MX2, MX2 Pro, MX3, MX3 Pro, AX5, AX5 L, AX7 और AX7 L में पेश किया गया है. मॉडल की कीमतें अब रु.7.79 लाख से लेकर रु.15.49 लाख   (एक्स-शरूम) तक जाती हैं.

 

हुड के तहत, XUV 3XO को तीन इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है: दो पेट्रोल और एक डीजल. 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 110 bhp की ताकत और 200 Nm का टॉर्क बनाता है, जबकि 1.2-लीटर 'mStallion' T-GDi पेट्रोल इंजन 130 bhp की ताकत और 230 Nm का टॉर्क पैदा करता है. 1.5-लीटर टर्बो-डीजल इंजन 115 bhp की ताकत और 300 Nm का टॉर्क पैदा करता है. सभी इंजनों को मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, लेकिन टर्बो-पेट्रोल विकल्प से छह-स्पीड टॉर्क कनवर्टर के साथ भी उपलब्ध हो सकते हैं, जबकि डीजल इंजन छह-स्पीड ऑटोमेटिक मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय महिंद्रा मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल