महिंद्रा XUV 3XO REVX भारत में हुई लॉन्च, कीमत रु.8.94 लाख से शुरू

REVX एसयूवी के MX और AX सीरीज के ट्रिम्स के साथ आती है और इसका स्पोर्टी लुक वाला वैरिएंट है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 8, 2025

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • REVX रेंज खासतौर से डुअल टोन रंग विकल्पों में उपलब्ध है
  • इसे XUV 3XO के दोनों पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा रहा है
  • इस एसयूवी को भारत एनकैप से 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली है

महिंद्रा ने नई REVX सीरीज के लॉन्च के साथ XUV 3XO लाइन-अप का विस्तार किया है। नई सीरीज में 3XO को स्पोर्टी लुक दिया गया है और इसमें बॉडी-कलर ग्रिल, ब्लैक व्हील्स और ब्लैक लेदरेट सीट्स जैसे खास एलिमेंट्स दिए गए हैं. REVX खास तौर पर 5 डुअल-टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है और इसे SUV की मौजूदा MX और AX सीरीज के साथ बेचा जाएगा. XUV 3XO REVX की कीमत रु.8.94 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.

Mahindra 3 XO REVX image 5

REVX M, XUV 3XO के बेस AX1 वैरिएंट से ठीक ऊपर है और इसमें कई सारे फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे किफ़ायती और प्रीमियम दोनों बनाते हैं. ऊपर बताए गए एलिमेंट्स के अलावा, आपको 12.3 इंच की टचस्क्रीन, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल और ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टमेंट भी मिलता है. अन्य फीचर्स में 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, रिमोट कीलेस एंट्री और 6 एयरबैग शामिल हैं.

 

यह भी पढ़ें: महिंद्रा XEV 9e और BE 6 पैक 2 79 kWh वैरिएंट हुआ लॉन्च

Mahindra 3 XO REVX image 6

REVX M सिर्फ़ 1.2 MPFi पेट्रोल इंजन और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है. 16 इंच के स्टील व्हील्स को ज़्यादा बेहतर लुक देने के लिए व्हील कवर दिए गए हैं. REVX M की कीमत रु.8.94 लाख (एक्स-शोरूम) है.

 

इसके बाद REVX M(O) वैरिएंट आता है, जिसमें सिंगल-पैन सनरूफ के साथ रु.50,000 अतिरिक्त देने होंगे. REVX M(O) की कीमत रु.9.44 लाख (एक्स-शोरूम) है.

Mahindra 3 XO REVX image 14

REVX सीरीज का ज़्यादा लोडेड वर्जन REVX A है. कीमत के मामले में यह AX5 और AX7 के बीच आता है और इसमें दोनों वैरिएंट के फ़ीचर मिलते हैं. इनमें पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, फुल डिजिटल क्लस्टर, डुअल ज़ोन AC और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम शामिल हैं.

 

यह भी पढ़ें: महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन Z8L को अब लेवल 2 ADAS तकनीक मिली, कीमत रु.21.35 लाख से शुरू

Mahindra 3 XO REVX image 12

REVX A में 16 इंच के पियानो ब्लैक अलॉय व्हील्स हैं, जो सबसे महंगे AX7 पर दिखने वाले व्हील्स से एक साइज़ छोटे हैं. इसमें ADAS, हरमन कार्डन ऑडियो सिस्टम और 65 W फ़ास्ट चार्जिंग पोर्ट जैसे फ़ीचर भी नहीं हैं. REVX ज़्यादा पावरफुल 1.2 TGDi पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है, जिसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक दोनों ही विकल्प हैं. REVX सीरीज़ के सबसे महंगे वैरिएंट की कीमतें क्रमशः मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए रु.11.79 लाख और रु.12.99 लाख (एक्स-शोरूम) हैं.

Mahindra 3 XO REVX image 8

महिंद्रा XUV 3XO को एडल्ट और बच्चों दोनों की सुरक्षा के लिए भारत एनकैप से 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली है. इसमें स्टीयरिंग मोड, 65-वाट चार्जिंग डुअल ज़ोन AC और 17-इंच अलॉय जैसे सेगमेंट में कुछ खास फीचर्स हैं.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

महिंद्रा एक्सयूवी 3XO पर अधिक शोध

लोकप्रिय महिंद्रा मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें