carandbike logo

महिंद्रा की नई एमपीवी की टेस्टिंग जारी, कंपनी ने अभी तक नहीं किया है नाम का खुलासा

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Mahindra's Mystery MPV Spotted Testing With Production Ready Parts
कुछ दिनों पहले हमने आपको महिंद्रा की जल्द लॉन्च होने वाली एमपीवी की पहली स्पाई तस्वीर दिखाई थी। कंपनी इस एमपीवी की टेस्टिंग लगातार कर रही है और हाल ही में इस गाड़ी की कुछ नई स्पाई तस्वीरें सामने आई हैं।
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 27, 2016

हाइलाइट्स

  • महिंद्रा की इस एमपीवी का मुकाबला टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से होगा।
  • डायमेंशन के मामले में ये गाड़ी महिंद्रा ज़ाइलो से ज्यादा बड़ी है।
  • इस गाड़ी में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन भी लगा हो सकता है।
कुछ दिनों पहले हमने आपको महिंद्रा की जल्द लॉन्च होने वाली एमपीवी की पहली स्पाई तस्वीर दिखाई थी। कंपनी इस एमपीवी की टेस्टिंग लगातार कर रही है और हाल ही में इस गाड़ी की कुछ नई स्पाई तस्वीरें सामने आई हैं। इस बार इस गाड़ी को प्रोडक्शन रेडी पार्ट्स के साथ टेस्ट किया जा रहा था। हालांकि, गाड़ी पूरी तरह से ढकी हुई थी इसलिए इस एमपीवी की डिजाइन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।
 
mahindra mpv rear 827x510


महिंद्रा की ये नई एमपीवी 7-सीटर होगी जिसका सीधा मुकाबला टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से होगा। ताज़ा तस्वीरों पर नज़र डालें तो इस कार में बग-आई प्रोजेक्टर हेडलैंप, नया ओरआरवीएम लगाया गया है। इसके अलावा इसमें महिंद्रा इम्पेरियो स्टाइल क्रोम फ्रंट ग्रिल भी लगाया गया है।

कंपनी ने अभी तक इस गाड़ी के नाम का खुलासा नहीं किया है और ना ही इससे जुड़ी किसी तरह की कोई भी जानकारी साझा की है। ये नेक्स्ट-जेनेरेशन महिंद्रा ज़ाइलो भी हो सकती है या बिल्कुल नया मॉडल भी। ये गाड़ी ज़ाइलो की तुलना में ज्यादा लंबी नज़र आती है।
 
mahindra mpv spy 827x510


आपको बता दें कि कंपनी के एग्जिक्यूटिव डायरेक्ट पवन गोयनका ने बताया था कि महिंद्रा दो नए प्लेटफॉर्म पर काम कर रही है जिसमें से एक को अगले 14-15 महीने के भीतर लॉन्च कर दिया जाएगा। पवन गोयनका के इस बयान के बाद इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि ये एमपीवी एक नए प्लेटफॉर्म पर बनी होगी।
 
mahindra mpv spy 827x510

बताया जा रहा है कि इस एमपीवी में 2.2-लीटर mHawk डीज़ल इंजन लगा होगा। इसके अलावा कंपनी एक नए 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन पर भी काम कर रही है और इस एमपीवी में भी इस इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है।

फोटो साभार: TeamBHP और GaadiWaadi
Calendar-icon

Last Updated on August 27, 2016


Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय महिंद्रा मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल