carandbike logo

पिछले साल लॉन्च के बाद से मारुति एस-प्रेसो ने दर्ज की बढ़िया बिक्री

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Maruti S-Presso Registers Strong Sales Ever Since Its Launch Last Year
भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी की इस मिनी-एसयूवी की बिक्री हर महीने लगातार 10,000 का आंकड़ा पार कर रही है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मई 16, 2020

हाइलाइट्स

    मारुति सुजुकी भारत की सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी है और यह काफी लंबे समय से चल रहा है. इतना ही नहीं हाल ही में संपन्न हुए वित्तीय वर्ष में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 कारें मारुति सुजुकी की थीं. इसका एक अच्छा हिस्सा ऑल्टो और हाल ही में लॉन्च हुई एस-प्रेसो जैसी एंट्री लेवल कारों से आया है. जबकि ऑल्टो बहुत लंबे समय से भारत की सबसे अधिक बिकने वाली कारों में से एक रही है, पिछले साल के अंत में लॉन्च होने के बाद से एस-प्रेसो ने भी बाज़ार में झंडा गाड़ दिया है.

    ov98s7d

    आने वाले दिनों में सस्ती कारों की बढ़ती मांग को देखते हुए एस-प्रेसो की बिक्री और बढ़ने की उम्मीद है.

    मार्च के महीने में, हालांकि लॉकडाउन के चलते आख़िरी 10 दिनों में देश में गाड़ियां नहीं बिक पाईं, उसके बावजूद मारुति सुजुकी ने इन दोनों कारों की लगभग 16,000 इकाइयों को बेचने में कामयाबी हासिल की. मासिक बिक्री की बात करें तो बाज़ार में पिछले साल हुए लॉन्च के बाद से ही एस-प्रेसो लगातार 10,000 का आंकड़ा पर कर रही है. साथ ही भविष्य के संभावित रुझानों को देखते हुए जहां लोग सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए सस्ती कारें खरीदना चाहेंगे इन दोनो छोटी कारों की मांग और भी बढ़ने की उम्मीद है.

    यह भी पढ़ें: कोरोनावायरस लॉकडाउनः मारुति सुज़ुकी ने 5,000 बुकिंग्स ऑनलाइन हासिल कीं

    मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक, मार्केटिंग और सेल्स, शशांक श्रीवास्तव ने कारएंडबाइक के ऑनलाइन शो फ्रीव्हीलिंग पर कहा, "यह बात सही है कि मांग बड़ी कारों से छोटी कारों की तरफ जा रही है. यहां तक ​​कि हमारे आंतरिक सर्वेक्षण और ग्राहकों से डीलरों की बातचीत में भी यह बात साफ निकल के आ रही है." ऑल्टो और एस-प्रेसो के अलावा कुछ अन्य सस्ती छोटी कारें जो मारुति सुजुकी घरेलू बाजार में एरिना चैनल के माध्यम से बेचती है, उनमें सेलेरियो, वैगनआर और स्विफ्ट शामिल हैं. इग्निस और बलेनो जैसे प्रीमियम हैचबैक नेक्सा शोरूम में बेची जाती हैं.

    Calendar-icon

    Last Updated on May 16, 2020


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल