carandbike logo

मारुति सुजुकी अल्टो 800 फेसलिफ्ट की नई तस्वीरें लीक, जल्द होगी लॉन्च

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Maruti Suzuki Alto 800 Facelift Interior Revealed in New Spy Images
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी अपनी सबसे मशहूर कार अल्टो 800 को एक नए अवतार में बाज़ार में उतारने की तैयारियों में जुटी हुई है। मारुति सुजुकी अल्टो 800 फेसलिफ्ट की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर देखी गई हैं।
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मई 13, 2016

हाइलाइट्स

    देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी अपनी सबसे मशहूर कार अल्टो 800 को एक नए अवतार में बाज़ार में उतारने की तैयारियों में जुटी हुई है। मारुति सुजुकी अल्टो 800 फेसलिफ्ट की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हुई हैं जिनमें कार के एक्सटीरियर के साथ साथ इंटीरियर की भी झलक देखी जा सकती है।

    स्पाई कैमरे में कैद की गई मारुति सुजुकी अल्टो 800 फेसलिफ्ट की तस्वीरों पर गौर करें तो कार के फ्रंट एंड में कई बदलाव नज़र आ रहे हैं। कार में नया हेडलाइट, येलो लेंस टर्न इंडिकेटर, छोटा फ्रंट ग्रिल और नया बंपर लगाया गया है। हालांकि, तस्वीरों के मुताबिक कार के साइड और रियर प्रोफाइल में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है।
     
    maruti suzuki alto 800 facelift rear 827x510

    मारुति सुजुकी अल्टो 800 फेसलिफ्ट- रियर प्रोफाइल


    लीक हुई तस्वीरों में कार के इंटीरियर की झलक साफ देखने को मिल रही है। ये तस्वीरें टॉप-ऑफ-द-लाइन VXi वेरिएंट की हैं जिसके केबिन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कार की सीट और डोर पैनल लाइट ग्रे कलर की है। फेसलिफ्ट वर्जन में फ्रंट पावर विंडो और ऑडियो हेड यूनिट के साथ यूएसबी, ऑक्स केनक्टिविटी की सुविधा दी गई है। लेकिन, कार में सीडी प्लेयर नहीं लगाया गया है।
     
    maruti suzuki alto 800 facelift interior 829x512

    मारुति सुजुकी अल्टो 800 फेसलिफ्ट - इंटीरियर


    मारुति सुजुकी अल्टो 800 फेसलिफ्ट के इंजन में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। कार में 796 सीसी, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा है जो 47 बीएचपी का पावर और 69Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।
     
    maruti suzuki alto 800 facelift engine 827x510

    मारुति सुजुकी अल्टो 800 फेसलिफ्ट - इंजन


    मारुति सुजुकी अल्टो 800 फेसलिफ्ट के आने से ये साफ अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि आने वाले वक्त में एंट्री-लेवल हैचबैक सेगमेंट में हमें कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।

    फोटो साभार: Autosarena
    Calendar-icon

    Last Updated on May 13, 2016


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय मारुति सुजुकी मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल